चर्चित धारावाहिक 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभा चुकी जमशेदपुर की एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की मौत से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं.
फिल्म डायरेक्टर करन जौहर, अरबाज खान, सिमी ग्रवाल और मधुर भंडारकर समेत कई हस्तियों ने इस 24 साल की एक्ट्रेस की निधन पर शोक व्यक्त किया है. प्रत्युषा ने शुक्रवार रात मुंबई स्थित कांदिवली के घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. प्रत्युषा का शव पंखे से लटकता मिला था. उन्हें आनन-फानन में कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अरबाज खान ने प्रत्युषा के मौत पर दुख जताते हुए कहा, प्रत्युषा के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. उनकी आत्मा को शांति मिले. भगवान उनके परिवार को इस मुश्किल समय में शक्ति दे.
वहीं निर्माता-निर्देशक करन जौहर ने कहा है, बहुत दुख की बात है. यह उन परिवारों और दोस्तों के लिए एक सीख है, जो डिप्रैशन को चिकित्सीय स्थिति नहीं मानते हैं और उसे नजरअंदाज करते हैं.
This is just so sad...and a wake up calm to families and friends who don't consider depression a medical condition...RIP #PratyushaBanerjee
— Karan Johar (@karanjohar) April 1, 2016
बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने प्रत्युषा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'प्रत्युषा की असामयिक मृत्यु की खबर दुख और झटका महसूस हुआ. भगवान प्रत्युषा के परिवार को इस घटना को बर्दाश्त करने की ताकत दें.'A girl died...let her loved ones mourn in peace...social media may not have a conscience....but can it have a heart?
— Karan Johar (@karanjohar) April 1, 2016
Shocked & saddened to hear about the sudden death of Pratyusha Banerjee May god give her family strength to deal with the loss. RIP
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) April 1, 2016
सिमी ग्रेवाल ने प्रत्युषा के मृत्यु पर दुख जताते हुए कहा, 'मैं केवल एक ही सीरियल देखती थी, 'बालिका वधु' वह भी केवल उनके लिए. यह बहुत दुख की बात है. बिना परिवार के सहारे के लड़कियों के लिए बहुत कठिन होता है.'
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) April 2, 2016
#pratushabanerjee The only serial I've watched was Balika. For her! Very sad. Only 24. It's too tough here for girls without family support. ="https:>