देशभर में मनाए जा रहे नेशनल फादर्स डे पर बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने अपने फादर्स को खास अंदाज में विश किया है. सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज ने अपने पिता संग क्यूट तस्वीरें साझा की हैं. जाह्नवी कपूर ने पिता बोनी कपूर के साथ कुछ पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें फादर्स डे विश किया है. इनमें से एक तस्वीर में उनकी मां श्रीदेवी भी हैं. श्रीदेवी के फैंस के लिए ये तस्वीर बेहद भावुक कर देने वाली है.
View this post on Instagram
Advertisement
सोनम कपूर ने पिता अनिल कपूर संग एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'इस मौके को मनाने के लिए एक दिन काफी नहीं है. डैड आप हमेशा मेरे सुपरहीरो रहे हैं.'
View this post on Instagram
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद, मेरी छुट्टियों पर मेरे पार्टनर होने के लिए, मुझे पढ़ाने के के लिए, मुझे मेरी पहली बारिश और बर्फ दिखाने के लिए, मुझे सिखाने के लिए कि स्पेगेटी कैसे खाएं और हमेशा संयम रखने के लिए. प्यार और दया!'
View this post on Instagram
Advertisement
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी अपने पिता के साथ एक फोटो साझा करते हुए अपने पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं.
View this post on Instagram
एक्टर रणवीर सिंह ने अपने पिता की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए पिता को फादर्स डे विश किया है.
Well, now you know .... 👨🏻🚀 #og #hypebeast #happyfathersday #iloveyoupapa pic.twitter.com/kFHcv3xzdy
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 16, 2019
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता डेविड धवन के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें फादर्स डे विश किया है. वीडियो में उनके पिता डेविड वरुण को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
#HAPPYFATHERSDAY. Baap baap hota hain. I feel most loved when my dad slaps me with love what about u
Advertisement
फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने भी अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा की है.
View this post on Instagram
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'मैं ऐसे इंसान से शादी करना चाहूंगी जो आपकी तरह केयरिंग, लविंग और साफ दिल वाले हो, उसे ढूंढ़ना मुश्किल होगा. आई लव यू पापा'
View this post on Instagram
फादर्स डे के इस खास मौके पर सेलिब्रिटीज द्वारा शेयर किए गए फोटोज काफी पसंद किए जा रहे हैं.