क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देहरादून पहुंचे हुए हैं. हाल में सोशल मीडिया में खबरें फैल रही हैं कि ये दोनों 1 जनवरी को यहां सगाई करने वाले हैं. लेकिन अनुष्का की पीआर टीम ने इस बात को खारिज कर दिया है.
अनुष्का शर्मा बोलीं- शादी मेरे एजेंडे में है, कब होगी ये नहीं पता
उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर विराट कोहली का स्वागत करते हुए उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने एक टवीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि उत्तराखंड में आपके लम्हें यादगार हों.
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस सेलेब्रिटी जोड़े को बधाई देना भी शुरू कर दिया है. फिलहाल विराट-अनुष्का साल के आखिरी दिनों को सेलिब्रेट करने के लिए ऋषिकेश से 17 किलोमीटर दूर नरेंद्रनगर के होटल आनंदा में ठहरे हैं.Welcome to #Uttarakhand @AnushkaSharma @imVkohli Hope you have memorable moments throughout your visit #VisitUttarakhand #UttarakhandTourism
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 24, 2016
नवंबर में एजेंडा आजतक में आई अनुष्का ने बातचीत के दौरान कहा था कि शादी उनके एजेंडे में है लेकिन कब होगी ये उन्हें नहीं पता.