scorecardresearch
 

भाई दूज: कार्तिक आर्यन ने छुए बहन के पैर, सोहा अली खान की बेटी इनाया ने बोला गायत्री मंत्र

बॉलीवुड सेलेब्स के भाई दूज सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक्टर कार्तिक आर्यन और कुणाल खेमू ने भाई दूज को बहन संग मनाया.

Advertisement
X
इनाया खेमू, कार्तिक आर्यन अपनी बहन के साथ
इनाया खेमू, कार्तिक आर्यन अपनी बहन के साथ

Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्स का दिवाली सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल रहा. अब सितारों के भाई दूज सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो के सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक्टर कार्तिक आर्यन और कुणाल खेमू ने भाई दूज को बहन संग मनाया.  

कार्तिक ने छुए बहन के पैर

कार्तिक आर्यन की बहन ने भाई दूज के मौके पर एक्टर को टीका लगाया और आरती की. इसके बाद एक्टर ने बहन के पैर छुए. कार्तिक ने इंस्टा पर भाई दूज सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. कैप्शन में कार्तिक ने लिखा- मेरी बहन के पास दुनिया का सबसे अच्छा भाई है. वह ऐसा कहती है... मैं नहीं. भाई दूज मुबारक ❤.

View this post on Instagram

My Sister has the best brother in the world 😁 She always says this...not me😂 @dr.kiki_ भाई दूज मुबारक ❤

Advertisement

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

सोहा अली खान की बेटी ने जपा गायत्री मंत्र

दूसरी तरफ एक्टर कुणाल खेमू ने भी भाई दूज का वीडियो शेयर किया है. जिसमें कुणाल की बहन उनकी आरती उतारते हुए गायत्री मंत्र बोल रही हैं. लेकिन इस वीडियो की सारी लाइमलाइट कुणाल की बेटी इनाया खेमू ने ले ली. कुणाल की बहन इनाया को गायत्री मंत्र बोलने को कहती हैं. जिसके बाद इनाया अपनी प्यारी सी आवाज में पूरा गायत्री मंत्र बोलती है.

View this post on Instagram

Here’s to spreading light this Bhai Dooj #happybhaidooj

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

तोतली आवाज में इनाया खेमू गायत्री मंत्र बोलते हुए बेहद क्यूट दिख रही हैं. नन्ही इनाया वीडियो में क्यूट लग रही हैं. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा- Here’s to spreading light this Bhai Dooj #happybhaidooj.

Advertisement
Advertisement