बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के हाईवोल्टेज हंगामे पर फुलस्टॉप नहीं लग रहा है. शो में पिछले तीन दिनों से दोनों की लड़ाई झगड़े का ड्रामा चल रहा है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और असीम ट्रेंड कर रहे हैं. इस बीच कई टीवी सेलेब्स हैं जो सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में हैं. इन सेलेब्स ने असीम को बार बार सिद्धार्थ को उकसाने के लिए लताड़ा है.
सेलेब्स ने असीम पर साधा निशाना, सिद्धार्थ को किया सपोर्ट
काम्या पंजाबी ने एक बार फिर असीम की क्लास लगाई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- फट तो तुम रहे हो असीम. बार बार सिद्धार्थ के मुंह पर आकर चिल्ला रहे हो. तब भी जब वो तुमसे बात तक नहीं करना चाहता. हे भगवान तुम बहुत फ्रस्टेटेड लगते हो. हद होती है किसी को उकसाने की.
Phatt toh tum rahe ho #Asim baar baar baar baar #shidharthshukla ke muh par aa aakar chilla rahe ho even when he is not even talking to you/about you.. God u look so frustrated!!! Hadd hoti hai instigate karne ki #SICK #StayStrongSidharth #BB13 @ColorsTV @sidharth_shukla
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 21, 2019
Arre yeh phir aa gaya poolside 🤨😡 kis baat ki frustration hai? karna kya chahta hai bhai ??? #BB13 #WeStandBySidharthShukla @sidharth_shukla @ColorsTV
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 21, 2019
बिग बॉस सीजन 13 की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा ने भी सिद्धार्थ का सपोर्ट किया है. शेफाली ने असीम पर निशाना साधते हुए लिखा- असीम सिद्धार्थ शुक्ला को इस लेवल पर उकसा रहा है जिसे कोई सहन नहीं करेगा. मेरे ख्याल से सिद्धार्थ शुक्ला ने जिस तरह से असीम को पुश किया है जो लाजमी है. लेकिन असीम की सिद्धार्थ को उकसाने की स्ट्रैटिजी ज्यादा लंबी नहीं चलेगी क्योंकि सिद्धार्थ का एक्शन रिएक्शन है. जो कि हम सभी देख सकते हैं.
#asim is instigating @sidharth_shukla to a level and nobody will take it . I think the way #SiddhartShukla has pushed him is justified. But asim’s strategy of provoking sid won’t help bcz sid’s action is a reaction and we all can see that. #BigBoss13 @ColorsTV
— Shefali Bagga (@shefali_bagga) November 21, 2019
एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने असीम के खिलाफ ट्वीट कर लिखा- असीम पूरी तरह से लॉस्ट हैं. उम्मीद है सिद्धार्थ किसी के उकसाने पर अपना आपा ना खोए. दोबारा से फिर से ये एपिसोड भी पूरी तरह से सिद्धार्थ शुक्ला के नाम रहा.
#AsimRiaz has realised , the only way to go ahead of #SiddhartShukla is by getting him #eliminated by #inciting and #provoking him! #hope #Shuklastaysstrong and ups his game by reigning his anger ! #BB13 #BiggBos13
— Rupali Ganguli (@TheRupali) November 20, 2019
#AsimRiaz has totally lost it !!! #SiddharthShuklastaystrong - hope he controls himself no matter what the provocation! Again the episode was all about #SiddharthShukla #BB13 #BiggBoss13
— Rupali Ganguli (@TheRupali) November 20, 2019
Asliyat of Asim is what you’re all witnessing now!
However hard he might try, he will never have the charisma of Sidharth Shukla
And the more we talk abt him, the more BB will keep him inside!
So Don’t give any more footage to him - astalavista!
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) November 21, 2019
सलमान के रिएक्शन का फैंस को इंतजार
बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला. असीम के बार बार उकसाने पर सिद्धार्थ ने उन्हें काफी तेज धक्के मारे. दोनों में इस कदर धक्का मुक्की हुई कि बिग बॉस ने उन्हें हाथ ना लगाने की चेतावनी दी. बिग बॉस फैंस को वीकेंड के वार का इंतजार है, वे सलमान का इस मामले पर रिएक्शन जानना चाहते हैं.