scorecardresearch
 

बालीवुड सिलेब्रिटी ने फैंस को ट्विटर पर दी जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं

बालीवुड सिलेब्रिटी ने फैंस को ट्विटर पर दी जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं

Advertisement
X
मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन
मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन

बॉलीवुड हस्तियों ने अपने फैन्‍स को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

Advertisement

लता मंगेशकर : आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.

अमिताभ बच्चन : जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं..स्नेह, प्यार, आदर.


माधुरी दीक्षित : आप सबको जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

महेश भट्ट : जन्माष्टमी! 'ब्लफ मास्टर' में रफी साहब और प्‍लेबैक सिंगर्स का गाया गया गीत 'गोविंदा आला रे' मेरे दिमाग में गूंजता है.

अनुपम खेर : सभी को जन्माष्टमी की बधाई. प्यार, अमन और खुशियां

शबाना आजमी : गिरगांव से जुड़ी मेरे बचपन की जन्माष्टमी की जबर्दस्त यादें हैं. इस दिन 'गोविंदा आला रे' कानों में गूंजता है. सबको जन्माष्टमी मुबारक.

मधुर भंडारकर : एक लवर, दोस्‍त और पूजनीय गुरु भगवान कृष्ण के जन्म का दिन प्यार और भाग्य का दिन है. जन्माष्टमी की बधाई हो.

Advertisement

शेखर कपूर : उन्होंने अपने प्यारे हाथों में अभी भी सारा वक्त थाम रखा है.

Advertisement
Advertisement