सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर CJM कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 10,000 रुपए का जुर्माना भरने को कहा है. कोर्ट ने इस मामले से जुड़े बाकी आरोपियों को बरी कर दिया है. सलमान के खिलाफ सुनाए गए इस फैसले से उनके फैंस काफी निराश हैं. वहीं अब एक्टर की सजा को लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के रिएक्शन भी आने लग गए हैं.
रानी मुखर्जी, शिल्पा शिंदे, काम्या पंजाबी, सोना महापात्रा, प्रिया गुप्ता, मनवीर गुर्जर, सुभाष घई के रिएक्शन सामने आए हैं. सेलेब्स ने सलमान खान को खुलकर सपोर्ट किया है और कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले पर सवाल उठाए हैं. रानी मुखर्जी से सलमान को सपोर्ट करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, मेरा प्यार हमेशा से उनके साथ है.
LIVE: काला हिरण शिकार केस में सलमान को 5 साल की सजा, जेल के भीतर ही होगा मेडिकल
बिग बॉस कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे ने एक इवेंट में कोर्ट के फैसले पर बोलते हुए कहा, जिंदगी में ये सभी मामले काफी छोटे हैं, ये बेकार की बातें हैं. इनके अलावा और भी चीजें हैं. लोग उन्हें पसंद करते हैं, वे एक बेहतरीन इंसान हैं. मैं आशा करती हूं कि सलमान इस सभी चीजों से जल्द ही बाहर निकलें.
जेल में ही गुजरेगी सलमान की आज की रात, सेशन कोर्ट में बेल पर सुनवाई कल
एक नजर डालते हैं बाकी सेलेब्स ने सलमान खान के खिलाफ आए कोर्ट के फैसले पर क्या रिएक्शन दिए हैं....
I am extremely shocked to hear @BeingSalmanKhan being convicted by session court but also having full trust in indian judiciary which has many other doors to appeal for final justice whatsoever. Since He is most loved person by industry N people for his human reasons too.
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) April 5, 2018
Andha kanoon!!! https://t.co/Y4kDAP51qD
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) April 5, 2018
I know for a fact that @BeingSalmanKhan has not killed the #BlackBuck. I am 100 percent sure he will be declared innocent finally. #BlackBuckPoachingCase
— Priya Gupta (@priyagupta999) April 5, 2018
वाह रे क़ानून! Rape और Murder के Victims चक्कर पर चक्कर लगाते रहते है उनका कोई Insaaf नहीं। एक आदमी @BeingSalmanKhan जो कितनी Charity और Proper टैक्स भरता है। उसको 20 साल पहले Incident के लिये फँसा रखा है! #IStandWithSalmanKhan #BlackBuckPoachingCase
— Manveer Gurjar (@imanveergurjar) April 5, 2018
So, what new inane defence will Madhu Kishwar sprout now? Nafisa Ali? RJ Rishi Kannan? Will daddy say sorry on his behalf? What will the suck ups in the industry do? When's bail? When's the next block buster release? Dabangg'concert' tour dates? Big Boss? Charity drives? 🤔
— SONA (@sonamohapatra) April 5, 2018
दूसरी तरफ, ट्विटर पर दबंग खान के फैंस उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस बाकी आरोपियों को बरी करने पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बाकी आरोपियों को बरी कर दिया है? वाह, ये सैफ अली खान, तब्बू आदि के लिए मजेदार होगा. सभी ने शिकार किया तो फिर क्यों एक ही को टारगेट किया जा रहा है. चाहे कुछ भी हो मैं सलमान खान से प्यार करता हूं और उन्हें सपोर्ट करता हूं.
So others get acquitted? Everyone but one? Wow, it must be fun to be Saif Ali Khan, Tabu etc. Saif comes from hunting background.
That's what media's propagand, bias and targeting one out of everyone does.
AdvertisementNo matter what happens i will always love you & support you #SalmanKhan
— Jieyaa (@swayinthewoods) April 5, 2018
Conviction for @BeingSalmanKhan and the rest acquitted. Given benefit of doubt- Saif, Neelam, Tabu
— Payal Mehta (@payalmehta100) April 5, 2018
6 Acquitted actors to #SalmanKhan - "Hum Saath Saath nahi hai"#SalmanKaKyaHoga #SalmanTrial #SalmanVerdict #blackbuck #Jodhpur #BlackBuckPoachingCase
— Nitin Yadav (@_nitinyadav_) April 5, 2018
#BlackBuckPoachingCase couldn't understand how come rest of them free and #SalmanKhan convicted?
— abhishekkatiyar (@abhishekkatiyar) April 5, 2018
सलमान खान को सजा मिलने के बाद ऐसे उड़ा सोशल मीडिया पर मजाक
क्या है मामला
बताते चलें कि 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे. इस केस में उनको गिरफ्तार भी किया गया था. सलमान खान को 5 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. 22 सितंबर, 1998 को उनके कमरे से पुलिस ने एक रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी.