युवा अभिनेत्री सेलीना गोमेज को इन दिनों प्यार पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. पिछले छह महीने से वह किसी डेट पर नहीं गयी हैं.
शोविज स्पाई रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष की शुरूआत में अपने प्रेमी निक जोनास से अलग होने वाली 18 वर्षीय दिलकश अदाकारा ने स्वीकार किया कि वह एक नये प्रेमी की तलाश में हैं.
गोमेज ने बताया, ‘‘दुर्भाग्यवश, पिछले छह महीने से मैं डेट पर नहीं गयी हूं. मेरा प्रेम संबंध ज्यादा दिन तक नहीं चला.’’
उन्होंने बताया ‘‘यह सच है कि मैं किसी से नहीं मिली हूं लेकिन मैं युवा हूं. मेरा इस समय कोई पुरूष मित्र नहीं है. कोई भी अलगाव या रिश्ता एक बड़ी चुनौती होता है. मुझे लगता है कि जब आप एक हजार डेट किसी के साथ करेंगे तब जाकर आपको आदर्श व्यक्ति मिलेगा.