पॉर्न स्टार से एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन को उनके किराए के मकान से निकाल दिया गया है. जिस घर में सनी लियोन अपने पति के साथ रह रही थीं, वो किसी और का नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली का था.
घर की मालकिन सेलिना जेटली ने
सनी को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अंग्रेजी अखबार 'हिन्दुस्तान टाइम्स' में छपी खबर के मुताबिक सनी कई दिनों से मुंबई
में घर लेने की जद्दोजहद में जुटी हैं लेकिन कई सोसइटीज ने उन्हें घर देने से इंकार कर दिया है. सूत्रों की मानें तो सनी ज्यादा किराया देने और घर खरीदने के लिए भी तैयार हैं लेकिन सोसायटी में रहने वाले लोगों को सनी लियोन की एडल्ट स्टार की इमेज के चलते ऐतराज है.
एक सूत्र ने बताया, सेलिना ने सनी लियोन से घर खाली करवाने का फैसला हाल ही में लिया जब वह अपने घर पहुंची और उन्हें चारों तरफ गंदगी देखने को मिली. उन्होंने बाथरूम को पूरी तरह बदहाल पाया और अपने फर्नीचर को घर की बालकनी में खराब होता हुआ देखा. यह सब देख सेलिना ने सनी से तुरंत घर खाली करने को कह दिया.
खबरों के मुताबिक, बेघर सनी होटल में रुकी हुई हैं. वह एक होटल से दूसरे होटल में शिफ्ट कर रही हैं. यहां तक कि उन्होंने उनके फिल्म प्रोड्यूसर्स को उनकी पेमेंट समय पर करने को भी कह दिया है.