तमाम विवादों और कोर्ट-कचहरी के चक्कर के बाद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'MSG' रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म अब 13 फरवरी को रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे ठीक पहले फिल्म के नाम को बदल दिया गया है. एक संत से रॉकस्टार और अब फिल्मी पारी शुरू करने वाले राम रहीम ट्विटर पर इस बाबत जानकारी दी है.
गुरमीत राम रहीम ने ट्विटर पर लिखा है, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. फिल्म का नया नाम 'MSG: द मैसेंजर' है.'
#LoveToSeeMSG13feb Glad to inform u that censor certificate is issued n new name of our film is MSG-The Messenger
— GURMEET RAM RAHIM (@Gurmeetramrahim) February 7, 2015
गौरतलब है कि इससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म को प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया था. बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने फिल्म को पास करने से मना करते हुए कहा था कि फिल्म में राम रहीम खुद को भगवान की तरह पेश करना चाह रहे हैं. इसके बाद ट्रिब्यूनल कोर्ट ने फिल्म को हरी झंडी दे दी थी. ट्रिब्यूनल से हरी झंडी मिलने के बाद बोर्ड में घमासान मच गया और तत्कालीन सेंसर बोर्ड अध्यक्ष लीला सैमसन समेत आधा दर्जन से अधिक सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी कई संगठनों के फिल्म पर बैन लगाने की अपील की थी. हालांकि, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने फिल्म के रिलीज पर बैन लगाने से साफ इनकार कर दिया है.