कृति सेनन और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म लुकाछिपी को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. हालांकि बोर्ड ने फिल्म में चार कट्स भी लगाए हैं. फिल्म लुका छिपी लिव-इन रिलेशनशिप के कॉन्सेप्ट पर आधारित है. ये फिल्म इसी हफ्ते 1 मार्च को रिलीज होने जा रही है. लुकाछिपी के साथ ही फिल्म सोनचिड़िया भी रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, रणवीर शौरी, आशुतोष राणा और मनोज बाजपेयी जैसे सितारे नज़र आएंगे.
एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी बोर्ड ने फिल्म लुकाछिपी को चार कट्स के साथ पास किया है. इसमें तीन ऑडियो कट हैं और एक विजुएल बदलाव किया गया है. इन सभी बदलावों के बाद फिल्म की अवधि 126 मिनट यानि 2 घंटे 6 मिनट हो जाएगी. गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में भी कुछ गालियां थी और फिल्म से कॉन्डम शब्द को बीप कर दिया गया था.
View this post on Instagram
#LukaChuppi Love!💖💖 5days to go! @kartikaaryan @maddockfilms
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक फिलहाल 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग कर रहे हैं. ये फिल्म संजीव कुमार की मशहूर फिल्म का रीमेक है. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी नज़र आएंगी. ये फिल्म इसी साल 9 जुलाई को रिलीज़ होगी. वही कृति सेनन 'लुका छिपी' के बाद फिल्म हाउसफुल 4 और फिल्म अर्जुन पटियाला में नज़र आने वाली हैं.