इन दिनों एडल्ट कॉमेडी फिल्मों की बहार है और इस साल इनका सॉलिड लाइनअप भी है. ऐसे में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के लिए काफी मेहनत का काम भी है क्योंकि ऐसी फिल्मों को कई कट के बाद ही रिलीज होने का मौका मिलता है.
अगर सूत्रों पर यकीन करें तो डायरेक्टर इंद्र कुमार की फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती को सेंसर बोर्ड ने सेंसर सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है और इसमें डबल मीनिंग डायलॉग और कुछ सीन्स की वजह से ऐसा किया गया है.
सेंसर बोर्ड ने अपने सुझाव टीम को दे दिए हैं. अब देखना यह है कि सेंसर बोर्ड के दिए सुझाव 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' फिल्म की टीम लागू करती है या नहीं. फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है और इसमें रितश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी लीड रोल में हैं. फिल्म 25 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म की टीम का अगला कदम देखना दिलचस्प होगा.