scorecardresearch
 

'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' ही नहीं LGBT पर बनी ये फिल्म भी रोके हुए है सेंसर बोर्ड

सेंसर बोर्ड ने न्यूयॉर्क बेस्ड मलयाली फिल्ममेकर जयन चेरियन की अपकमिंग फिल्म 'का बॉडीस्केप्स' की स्क्रीनिंग से इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
फिल्म  'का बॉडीस्केप्स'
फिल्म 'का बॉडीस्केप्स'

Advertisement

सेंसर बोर्ड ने न्यूयॉर्क बेस्ड मलयाली फिल्ममेकर जयन चेरियन की अपकमिंग फिल्म 'का बॉडीस्केप्स' के स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है.

सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में हिंदू धर्म का मजाक बनाया गया है. फिल्म एलजीबीटीक्यू (गे, लेज्बियन,बाइसेक्शुअल,ट्रांसजेंडर,क्वीयर) समुदाय और महिलाओं से जुड़े संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है.

सेंसर बोर्ड ने फिल्म को लेकर फिल्ममेकर को एक पत्र भेजा है जिसमें लिखा गया है कि 'फिल्म का विषय वस्तु ही हिंदू धर्म के लिए अपमानजनक है. इसमें हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया गया है, खासतौर से हिंदू देवताओं को गलत तरीके से दर्शाया गया है. सर्टिफिकेट देने से इनकार करने के बारे में फिल्ममेकर को एक चिट्ठी भेजी गई है.

सेंसर ने अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को बोर्ड ने यह कहकर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है कि इसमें ऑडियो पॉर्नोग्रफी, सेक्शुअल सीन और गाली-गलौज वाले शब्द हैं. सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि फिल्म में लंबे और ओपन सीन (आपत्तिजनक) हैं और यह फोन सेक्स की तस्वीर पेश कर रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement