सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' में 'वर्जिन' शब्द के प्रयोग पर आपत्ति जताई है. बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं से इस शब्द को हटाने की मांग की है, लेकिन फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस कदम को बेतुका बताया है. यही नहीं, दीपिका ने यहां तक कहा है कि सेंसर बोर्ड हर छह महीने में नियम बदलता है.
'फाइंडिंग फैनी' में अग्नि का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण ने सेंसर बोर्ड के दिशा-निर्देश को बेतुका बताते हुए कहा है, 'मुझे नहीं लगता कि उनका अनुरोध सही है. मेरा मानना है कि इसका कोई सिस्टम नहीं है. हर छह महीने में नियम बदलते रहते हैं. यहां कथनी और करनी में कोई समानता नहीं है.'
बुधवार को टीवी रियलिटी शो 'सिने स्टार्स की खोज' के सेट पर पहुंची 28 साल की दीपिका ने कहा, 'एक फिल्म को आंकते समय हर चीज को एक खास सीन या फिल्म के संदर्भ में देखना जरूरी है. उन्हें इस शब्द को सीन और फिल्म के संदर्भ में देखना चाहिए. आप बस एक शब्द उठाकर यह नहीं कह सकते कि ओह, हम इस लफ्ज की अनुमति नहीं दे रहे'.
फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में दीपिका के अलावा अर्जुन कपूर, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.