scorecardresearch
 

सेंसर बोर्ड ने नहीं चलाई माधवन की फिल्म पर कैंची

यूं तो आजकल सेंसर बोर्ड का रवैया फिल्मों के प्रति खासा सख्त है लेकिन एक फिल्म पर हाल ही में यह खासा मेहरबान नजर आया.

Advertisement
X

Advertisement

सेंसर बोर्ड ने हाल ही में अपनी कैंची फिल्मों पर खूब चलाई है लेकिन राजकुमार हिरानी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'साला खडूस' को लेकर यह खासा नरम नजर आ रहा है. हालांकि फिल्म के टाइटल में ही 'साला' शब्द है, बावजूद इसके फिल्म के ट्रेलर में सेंसर की तरफ से एक भी कट नहीं दिया गया है.

जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाने वाला है. बताया गया है कि इसमें भी सेंसर ने एक भी कट नहीं किया है. वहीं ट्रेलर में जो गाना दिखाया जाएगा उसमें भी 'साला' शब्द का प्रयोग किया गया है और सेंसर बोर्ड इसे भी पास कर दिया है. बता दें कि फिल्म का टीजर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके ' के साथ दिखाया गया था जिसे U/A सर्टिफिकेट मिला था.

Advertisement

फिल्म में अभिनेता आर माधवन हैं जो इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं. यह फिल्म स्पोर्ट्स पर आधारित है. फिल्म में माधवन एक बॉक्सिंग कोच के रूप में काम कर रहे हैं जो चुनौतियों का डटकर मुकाबला करता है. फिल्म की फीमेल लीड रीतिका सिंह एक बॉक्सर का किरदार निभा रही हैं और असल जिंदगी में भी एक बॉक्सर हैं.

य‍ह फिल्म अगले साल 28 जनवरी 2016 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement