scorecardresearch
 

हनी सिंह और सनी लियोन के चार बोतल वोदका का टीजर रिलीज

हनी सिंह गायिकी की दुनिया में हिट नाम हैं और सनी लियोन हॉटनेस की बेमिसाल मिसाल. अगर ये दोनों मिल जाएं तो धमाल होना तय है. इस हॉट जोड़ी को परदे पर लाने का काम एकता कपूर ने किया है और दोनों के रागिनी एमएमएस-2 के मोस्ट अवेटेड सांग चार बोतल वोदका का टीजर रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
सनी लियोन और हनी सिंह
सनी लियोन और हनी सिंह

हनी सिंह गायिकी की दुनिया में हिट नाम हैं और सनी लियोन हॉटनेस की बेमिसाल मिसाल. अगर ये दोनों मिल जाएं तो धमाल होना तय है. इस हॉट जोड़ी को परदे पर लाने का काम एकता कपूर ने किया है और दोनों के रागिनी एमएमएस-2 के मोस्ट अवेटेड सांग चार बोतल वोदका का टीजर रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement

हालांकि यह सिर्फ दस सेकंड का है लेकिन एकता कपूर के मार्केटिंग के फंडे को खूब रास आता है. इसमें हनी सिंह जहां अपने रैप का जादू बिखेर रहे हैं, वहीं सनी भीगे बदन के साथ गाने को हॉट बनाने के काम में बखूबी लगी हैं.

फिर फिल्म की टैगलाइन दो में ज्यादा मजा है, दर्शकों की कल्पनाओं को पंख लगाने के लिए काफी है. हालांकि चार बोतल वोदका 28 फरवरी को रिलीज होगा. भूषण पटेल की हॉरर और सेक्स का छौंक लिए रागिनी एमएमएस-2 21 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement