टीवी के फेमस सीरियल 'CID' में अब तक आपने दया के स्टंट्स को देखा है. लेकिन अब CID की टीम में एक और शख्सियत की एंट्री
होगी, ये हैं 'लेडी दया'. अब यह लेडी दया भी इंस्पेक्टर दया की तरह दरवाजा तोड़कर मुजरिमों को धूल चटाती नजर आएंगी.
इस लेडी
दया के अवतार में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म 'चक दे इंडिया' की बलबीर यानी एक्ट्रेस तान्या अबरोल नजर आएंगी. इस सीरियल में तान्या जयवंती के नाम का किरदार अदा कर रही हैं.
फिल्म 'चक दे इंडिया' में दमदार रोल अदा करने वाली तान्या इस शो में दया के साथ इश्क भी फरमा सकती हैं. इस सीरियल में जिस तरह से इस्पेंक्टर अभिजीत का प्यार डॉक्टर सारिका के लिए उमड़ता है वैसे ही इंस्पेक्टर दया भी इस लेडी दया के प्यार में पड़ सकते हैं.
लेडी दया की एंट्री का ट्विस्ट शायद दर्शकों को इस सीरियल के जरिए और 10 साल तक एंटरटेन करे.