scorecardresearch
 

कंगना ने कहा 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' में हरियाणवी बोलना चुनौतीपूर्ण था

अभिनेत्री कंगना रनोट अपनी नई फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' के ट्रेलर में धुआंदार हरियाणवी बोलती नजर आ रही हैं. लेकिन उनका कहना है कि ऐसा कर पाना बहुत बड़ा चैलेंज था.

Advertisement
X
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

अभिनेत्री कंगना रनोट अपनी नई फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' के ट्रेलर में धुआंदार हरियाणवी बोलती नजर आ रही हैं. लेकिन उनका कहना है कि ऐसा कर पाना बहुत बड़ा चैलेंज था.

Advertisement

कंगना को बोलचाल के लहजे और चालढाल को हरियाणवी लड़कियों के जैसेढालना बहुत मुश्किल लगा. 28 साल की कंगना ने यहां मंगलवार को 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' के ट्रेलर लांच पर कहा, 'यह बहुत मुश्किल था, चूंकि किरदार का बोलचाल का लहजा हरियाणवी है. मुझे किरदार को न केवल अपने शारीरिक तौर-तरीके, बल्कि बोलने के लहजे से भी असली दिखाना था. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज रहा".

'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' रोमांटिक-हास्य फिल्म 'तनु वेड्स मनु'(2011) का सीक्वल है. सीक्वल में कंगना , तनु और कुसुम की दोहरी भूमिका में होंगी. कुसुम रौबदार और मनमौजी है. वह हरियाणवी बोलती है.

आनंद एल. राय निर्देशित इस फिल्म में एक्टर आर. माधवन , दीप डोबरियाल, जिम्मी शेरगिल, मोहम्मद जीशान, अयूब औरधनुष भी हैं. फिल्म 22 मई को रिलीज होनी है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement