scorecardresearch
 

चंद्रचूड़ ने ठुकराया था करण जौहर की फिल्म में रोल, एक्टर ने बताई वजह

फिल्म कुछ कुछ होता है में सलमान खान ने अमन का स्पेशल कैमियो रोल निभाया था. हालांकि सलमान से पहले ये रोल चंद्रचूड़ सिंह को ऑफर हुआ था.

Advertisement
X
करण जौहर और चंद्रचूड़ सिंह
करण जौहर और चंद्रचूड़ सिंह

Advertisement

साल 1998 में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' रिलीज हुई थी. ये फिल्म करण जौहर की पहली फिल्म थी जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया था. कई मायनों में ये उनके लिए बेहद स्पेशल फिल्म थी. खास बात ये है कि उस दौर के स्टार कलाकारों के अलावा इस फिल्म में सलमान खान ने भी एक स्पेशल कैमियो किया था जिसे ऑडियन्स ने काफी पसंद किया था. सलमान ने इस फिल्म में अमन का रोल निभाया था जो फिल्म के सेकेंड हाफ में नजर आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान से पहले ये रोल चंद्रचूड़ सिंह को ऑफर हुआ था.

डीएनए के साथ बातचीत में चंद्रचूड़ ने इस मामले में बात की है. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए काफी नुकसानदेह साबित हुआ. करण की फिल्म काफी अच्छी है और ये बीते कुछ सालों में कल्ट क्लासिक साबित हुई है. अब जो होना था वो हो गया. ये मेरा एक ऐसा फैसला था जिससे आप सीखते हैं और लाइफ में आगे बढ़ते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Welcome back Chandrachur Singh @singhchandrachur777 👏😁 Thank you for choosing to grace ‘Aarya’🤗💃🏻😁 Your presence has made it sooo soooo special!!! What a wonderful human being & Actor!! 👏❤️ Seen here with Aarya’s Sister #Saundarya @priyasha811 (who has shot this loopy video) with her real life mom!!😀🤗❤️ #sharing #bts #memories #aarya #family #friends #costars 😍 I love you guys!!!!💋 @madhvaniram @officialrmfilms

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

चंद्रचूड़ के मना करने के बाद सलमान ने किया था ये रोल

गौरतलब है कि 'कुछ कुछ होता है' के डायरेक्टर करण जौहर ने भी इस बारे में बात की थी. करण ने कहा था कि इस रोल को तीन लोग ठुकरा चुके थे. और मैंने सोचा था कि मैं अमन के रोल के लिए चंद्रचूड़ को कास्ट करूंगा. मुझे कहा गया था कि कोई भी इस रोल को करना नहीं चाहेगा और मैं काफी तनाव में था. तो मैं चंद्रचूड़ को नैरेशन देने गया था और उसने मुझसे अगले दिन मिलने के लिए कहा था.

View this post on Instagram

Throwback to @sanjaykapoor2500 and @maheepkapoor ‘s sangeet! The superstar shakes a leg and don’t miss the out of sync background dancer! #throwbacktuesday

Advertisement

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण ने आगे कहा कि जब मैंने उन्हें अगले दिन कॉल किया तो उन्होंने मुझसे फिल्म का पूरा नैरेशन जानना चाहा. मैं मालाबार हिल्स से सेवेन बंगला गया था और जैसे ही मैं उन्हें नैरेशन सुनाने लगा तो उन्होंने मेरी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. मैं बस यही सोच रहा था कि अगर चंद्रचूड़ पहले ही मुझे बता देते तो मेरे दो घंटे ट्रैवल के बच जाते. वही चंद्रचूड़ सिंह की बात की जाए तो वे वेबसीरीज आर्या में अपना डेब्यू कर रहे हैं. वे इस सीरीज में सुष्मिता सेन के पति के रोल में हैं. इस वेबसीरीज को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement