ISRO का दूसरा मून मिशन Chandrayaan 2 सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है और इस मौके पर देशभर में खुशी की लहर है. चंद्रयान-2 को 22 जुलाई को दोपहर 2.43 बजे लॉन्च किया गया. देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च किया गया. सभी इस खास मौके पर ISRO को बधाइयां दे रहे हैं. बॉलीवुड सितारे भी इस फेहरिश्त में शामिल हैं. शाहरुख खान ने खास अंदाज में चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग पर खुशी जाहिर की है.
शाहरुख ने इस मिशन को अपने एक पॉपुलर गाने के साथ जोड़ा. शाहरुख ने ट्वीट कर लिखा- "चांद तारे तोड़ लाऊं, सारी दुनिया पर मैं छाऊं, ऐसा करने के लिए घंटों की कड़ी मेहनत, विश्वास और एकता की जरूरत होती है. ISRO और Chandrayaan2 को ढेर सारी शुभकामनाएं."
Chaand Taare todh laoon. Saari duniya par main Chhaoon! To do that requires hours & hours of painstaking work & integrity & belief. Congratulations to the team at #ISRO for #Chandrayaan2
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 22, 2019
शाहरुख के अलावा अन्य सितारों ने भी बधाइयां दीं हैं. अक्षय कुमार ने लिखा- "सैल्यूट करता हूं उस टीम को जिसे अनगिनत दिनों की मेहनत से ये सफलता मिली. चंद्रयान 2." डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने लिखा, ''टीम की शानदार सफलता के लिए बधाई हो इसरो, गर्व है देश को.'' विद्या बालन ने लिखा- "कोई भी मंजिल दूर नहीं होती अगर हौसले बुलंद हों तो, चंद्रयान 2 की सक्सेस से इसरो ने एक बार फिर से खुद को प्रूव कर दिया है."
इन सितारों के अलावा रवीना टंडन, तापसी पन्नू और बाहुबली फेम प्रभास ने भी इस मौके पर ट्वीट के जरिए बधाई दी.
Koi bhi manzil door nahi hoti agar hausle buland ho toh! @isro ne ek baar phir prove kiya hai with the success of #Chandrayaan2 💃🏻💃🏻!!
— vidya balan (@vidya_balan) July 22, 2019
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट किया, "औरररर हम चले, बधाई हो इसरो चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग के लिए. दूसरी बार इतिहास रच दिया. हम मिशन की सफलता की कामना करते हैं. पूरे देश के लिए बहुत गर्व का क्षण है. जय हिंद."That’s it ! 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼 proud moment #Isro #Chandrayan2 https://t.co/a6r0fMJpPw
— taapsee pannu (@taapsee) July 22, 2019