बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' की पहली तस्वीर सामने आ गई है. इस तस्वीर को आमिर ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें वह काफी बलशाली रेसलर के लुक में नजर आ रहे हैं.
2 days to go before I shoot for young Mahaveer.... @avigowariker pic.twitter.com/RkdmQAV5c0
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 13, 2016
तस्वीर को शेयर करते हुए आमिर ने लिखा, 'यंग महावीर के रूप में शूट के लिए केवल दो दिन बाकी हैं.' बता दें कि इससे पहले भी इस फिल्म के कुछ टीजर पोस्टर सामने आ चुके थे जिसमें आमिर खान के चेहरे की झलक नजर आ रही थी.
नीतीश तिवारी की इस खेल आधारित इस फिल्म में आमिर हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभा रहे हैं. उम्रदराज महावीर के रूप में आमिर शूटिंग पूरी कर चुके हैं और अब बारी है कम उम्र वाले महावीर के किरदार की शूटिंग करने की.
'दंगल' की लगभग 90 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है. यह फिल्म 23 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. लगभग ऐसी ही थीम पर सलमान खान की 'सुल्तान' भी तैयार है और ईद पर रिलीज होने जा रही है.