scorecardresearch
 

फिल्‍म में यूरोपियन गर्ल के किरदार के लिए एवलिन ने रंगे बाल

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस एवलिन शर्मा को इंडस्‍ट्री की स्‍टाइलिश्‍ा गर्ल कहा जाए तो गलत नहीं होगा. वह जल्द ही एक फिल्म में ब्‍लॉन्‍ड अवतार में नजर आएंगी. एवलीन ने एक शॉर्ट फिल्‍म के लिए अपने बाल डाय करवाए हैं.

Advertisement
X
एक्‍ट्रेस एवलिन शर्मा
एक्‍ट्रेस एवलिन शर्मा

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस एवलिन शर्मा को इंडस्‍ट्री की स्‍टाइलिश्‍ा गर्ल कहा जाए तो गलत नहीं होगा. वह जल्द ही एक फिल्म में ब्‍लॉन्‍ड अवतार में नजर आएंगी. एवलीन ने एक शॉर्ट फिल्‍म के लिए अपने बाल डाय करवाए हैं.

Advertisement

'बिग बॉस' शो में कंटैस्‍टेंट की भुमिका के लिए एवलिन शर्मा ने फिर मना किया

एवलिन ने हाल ही में जर्मनी में एक फिल्‍म के लिए शूटिंग की थी. इस फिल्‍म में एवलिन को यूरोपियन लुक में दिखाया जाना था. फिल्‍म में बिल्कुल यूरोपियन लड़की जैसी दिखने के लिए एवलीन ने अपने बालों को डाय कर लिया.

इससे पहले बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर और बिपाशा बसु भी ब्‍लॉन्‍ड लुक में नजर आईं थी. एवलिन इस लुक को अपनाकर खुश हैं. एवलिन ने इस नए स्‍टाइल को कुछ समय और रखने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement