संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट 'बाजीराव मस्तानी' के सभी किरदारों के चेहरे सामने आ गए हैं. इस फिल्म में कौन क्या रोल करेगा, इसका खुलासा हो चुका है. आइए, आपको भी इनसे मुखातिब कराते हैं.
बाजीराव पेशवा (रणवीर सिंह)
एक्टर रणवीर सिंह, बाजीराव पेशवा के रूप में नजर आएंगे, फिल्म में रणवीर एक बार फिर नुकीली मूंछों वाले रौबीले लुक में नजर आएंगे.
मस्तानी (दीपिका पादुकोण)
दीपिका पादुकोण, फिल्म में 'मस्तानी' का किरदार निभाएंगी, जो एक योद्धा भी है और बाजीराव का प्यार भी.
काशीबाई (प्रियंका चोपड़ा)
बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई के किरदार में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा.
यह है फिल्म का पोस्टर
यह फिल्म 'बाजीराव पेशवा' की जिंदगी पर बनी है. बाजीराव एक महान योद्धा थे जिन्होंने अपनी मराठा सल्तनत दक्षिण भारत के पुणे से मौजूदा पाकिस्तान के अटक शहर तक बनाई थी. बाजीराव ब्राह्मण थे और मस्तानी मुस्लिम. दोनों के प्यार की कहानी इतिहास में दर्ज है.
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में फिल्म 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी.