शाहरुख खान के एक फैन ने उनके छोटे बेटे अबराम का एक क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह क्यूट वीडियो शाहरुख की आने वाली फिल्म 'दिलवाले' के सेट पर शूट किया गया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में अबराम फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की गोद में बैठकर फिल्म
दिलवाले के सेट पर टॉय कार ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं.
कई इवेंट्स पर अबराम शाहरुख के साथ नजर आ चुके हैं. मीडिया हर वक्त इस लिटिल स्टार को अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब रहती है. शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि जब भी उन्हें शूटिंग से थोड़ा ब्रेक मिलता है तो अपने सेट पर अबराम को बुला लेते हैं और उनके साथ समय व्यतीत करते हैं. इसके अलावा शाहरुख अकसर अबराम से जुड़ी कई खास तस्वीरें अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में शाहरुख ने अबराम के क्यूट शू कलेक्शन की एक तस्वीर को ट्विटर पर शेयर एक खूबसूरत कैप्शन के साथ शेयर किया है.
My lil one with me. “I lov to wear my fathers shoes.Tho my feet r small, In my fathers shoes, I feel 10ft tall.”
pic.twitter.com/u7TuuIFYqh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 10, 2015