scorecardresearch
 

रितिक रोशन से अलग होने के बाद सुजैन खान ने हाथ पर बनवाया नया टैटू

रितिक रोशन से अलग होने के बाद लग रहा है कि सुजैन खान अपनी लाइफ में वापस काफी बिजी हो गई हैं. सुजैन को हाल में बांद्रा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा गया था.

Advertisement
X
सुजैन खान
सुजैन खान

रितिक रोशन से अलग होने के बाद लग रहा है कि सुजैन खान अपनी लाइफ में वापस काफी बिजी हो गई हैं. सुजैन को हाल में बांद्रा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा गया था.

Advertisement

अब रितिक से अलग होने के बाद उनकी लाइफ में जो नया आया है वो है उनके हाथ का टैटू!

सुजैन के हाथ पर जो टैटू है वो हम पूरा तो नहीं पढ़ सके लेकिन उसके शुरुआती 2 शब्द 'follow your' है. इससे पहले सुजैन की कलाई पर एक टैटू था और हूबहू वैसा ही टैटू रितिक की कलाई पर भी था.

13 दिसंबर 2013 को सोशल नेटवर्किंट साइट पर सुजैन और रितिक ने अपने अलग होने का खुलासा किया था.

देखें सुजैन के हाथ पर बना नया टैटू...

Advertisement
Advertisement