रितिक रोशन से अलग होने के बाद लग रहा है कि सुजैन खान अपनी लाइफ में वापस काफी बिजी हो गई हैं. सुजैन को हाल में बांद्रा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा गया था.
अब रितिक से अलग होने के बाद उनकी लाइफ में जो नया आया है वो है उनके हाथ का टैटू!
सुजैन के हाथ पर जो टैटू है वो हम पूरा तो नहीं पढ़ सके लेकिन उसके शुरुआती 2 शब्द 'follow your' है. इससे पहले सुजैन की कलाई पर एक टैटू था और हूबहू वैसा ही टैटू रितिक की कलाई पर भी था.
13 दिसंबर 2013 को सोशल नेटवर्किंट साइट पर सुजैन और रितिक ने अपने अलग होने का खुलासा किया था.
देखें सुजैन के हाथ पर बना नया टैटू...