scorecardresearch
 

भारत की सबसे कामयाब फिल्म बनी 'चेन्नई एक्सप्रेस', 3 इडियट्स को पछाड़ा

हिंदुस्तान के इतिहास की सबसे कामयाब फिल्म बन गई है 'चेन्नई एक्सप्रेस'. शाहरुख खान की फिल्म ने आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' को पछाड़ दिया है. चेन्नई एक्सप्रेस की कुल कमाई अब 202.67 करोड़ रुपये हो गई है.

Advertisement
X
चेन्नई एक्सप्रेस सबसे सफल फिल्म
चेन्नई एक्सप्रेस सबसे सफल फिल्म

हिंदुस्तान के इतिहास की सबसे कामयाब फिल्म बन गई है 'चेन्नई एक्सप्रेस'. शाहरुख खान की फिल्म ने आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' को पछाड़ दिया है. चेन्नई एक्सप्रेस की कुल कमाई अब 202.67 करोड़ रुपये हो गई है.

Advertisement

इसी के साथ चेन्नई एक्सप्रेस के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब निर्देशक बन गए हैं. उनकी एक फिल्म 200 करोड़ और तीन फिल्में 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी हैं.

'थ्री इडियट्स' ने कुल 202.47 करोड़ रुपये कमाए थे. इसी के साथ सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' तीसरे नंबर पर खिसक गई है. इस फिल्म ने 198.78 करोड़ रुपये कमाए थे.

ये हैं टॉप 10 कमाऊ फिल्में

रैंक

फिल्म

कमाई

100 करोड़ पहुंचने में लगे दिन

1.

चेन्नई एक्सप्रेस

202.67 करोड़ (अब तक का आंकड़ा)

4

2.

3 इडियट्स

202.47 करोड़

9

3.

एक था टाइगर

198.78 करोड़

5

4.

ये जवानी है दीवानी

188.57 करोड़

7

5.

दबंग 2

155 करोड़

6

6.

बॉडीगार्ड

148.86 करोड़

7

7.

दबंग

138.88 करोड़

10

8.

राउडी राठौड़

Advertisement

133.25 करोड़

11

9.

जब तक है जान

120.85 करोड़

14

10.

रेडी

119.78 करोड़

11


 

 

 


Advertisement
Advertisement