scorecardresearch
 

चेन्नई एक्सप्रेस को 7 साल पूरे, दीप‍िका पादुकोण को आई 'मीनम्मा' की याद

दीप‍िका पादुकोण ने फिल्म में मीना (मीनम्मा) का रोल प्ले किया था. साउथ इंड‍ियन टोन में उनकी बोलचाल और एक्सप्रेशंस ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था. फिल्म में दीप‍िका के कैरेक्टर के अलावा उनके पहनावे और लुक्स ने भी फैंस को दीवाना बना दिया था.

Advertisement
X
चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण
चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीप‍िका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के 7 साल पूरे हो गए हैं. 8 अगस्त 2013 को रिलीज इस बॉलीवुड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म के सात साल पूरे होने पर दीप‍िका ने अपने कैरेक्टर मीनम्मा को याद करते हुए फैन पेज की फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है.

दीप‍िका पादुकोण ने फिल्म में मीना (मीनम्मा) का रोल प्ले किया था. साउथ इंड‍ियन टोन में उनकी बोलचाल और एक्सप्रेशंस ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था. वहीं शाहरुख खान मुंबई के रहने वाले राहुल की भूमिका निभाई थी. फिल्म में दीप‍िका के कैरेक्टर के अलावा उनके पहनावे और लुक्स ने भी फैंस को दीवाना बना दिया था. वे वाकई फिल्म में साउथ इंड‍ियन ब्यूटी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म के सात साल पूरे होने की खुशी में कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Unforgettable!❤️ #7YearsOfChennaiExpress #Meenamma @itsrohitshetty @iamsrk @redchilliesent @utvfilms

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

रोहित शेट्टी निर्देश‍ित इस फिल्म को 115 करोड़ के बजट में बनाया गया था. फिल्म रिलीज हुई और देश-विदेश में बहुत पसंद की गई. जितना बजट था उससे कहीं ज्यादा यानी लगभग 423 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. मार्च 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई एक्सप्रेस दुनियाभर में अब तक की 11वीं सबसे अध‍िक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म के एक्शन कॉमेडी प्लस रोमांस स्टोरीलाइन ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. शाहरुख और दीप‍िका की केमिस्ट्री की भी तारीफ हुई. फिल्म के गाने लुंगी डांस, तितली, चेन्नई एक्सप्रेस टाइटल सॉन्ग भी बेहद पॉपुलर हुए थे.

'खईके पान बनारस वाला' पर क्यूट बेबी का डांस, अमिताभ ने भी किया शेयर

फिलीपीन्स से लोगों को भारत वापस लाए सोनू सूद, ये है आगे की तैयारी

वहीं बात करें दीप‍िका की तो उन्हें पिछली बार फिल्म छपाक में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में 83 शामिल है. इसमें वे रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा दीप‍िका डायरेक्टर शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रही हैं. इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी साथ होंगे.

Advertisement
Advertisement