चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोड्यूसर करीम मोरानी पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. दिल्ली की रहने वाली एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस ने उनके ऊपर आरोप लगाया है. वहीं गुलाब गैंग के निर्देशक सौमिक सेन पर भी उत्पीड़न के आरोप सामने आए हैं.
एक्ट्रेस के मुताबिक, 2015 में करीम ने रेप के अलावा ड्रग और ब्लैकमेल किया. एक्ट्रेस के आरोप हैं कि करीम ने उनकी सहमति के बिना फोटो क्लिक की. इसके अलावा मोरानी ने उन्हें धमकाया भी.
मोरानी ने कहा कि अगर उन्होंने किसी को इस बारे में कुछ भी बताया को वो फोटो लीक कर देगा. बता दें कि चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा, '2014 में मैं मुंबई शिफ्ट हो गई थी और मोरानी को ये पता था. बात 2015 की है जब मोरानी वाइन की बोतल के साथ एक्ट्रेस के घर आया और उसे भी पीने के लिए मजबूर किया. आगे उन्होंने कहा कि अगली चीज जो मुझे याद है वो ये कि मैं सुबह 4 बजे उठी. उस वक्त में शारिरिक और मानसिक दोनों तरह से में सदमे में थी. करीम उस वक्त वहां नहीं थे. जब मैं उठी तो मैंने मेरी शरीर में निशान देखे. इसके बाद मैंने उन्हें दूसरे दिन बुलाया और उससे पूछा कि उसने मेरे साथ क्या किया है. मैंने उसे धमकी भी दी कि मैं उसकी पत्नी और भाई को सब बता दूंगी तो वो हंसने लगा. इसके बाद मोरानी मुझे ब्लैकमेल करने लगा. उन्होंने आगे कहा कि मोरानी मेरे फोटो का इस्तेमाल कर कई बार हैरेस किया.'
गुलाब गैंग के निर्देशक पर आरोप
गुलाब गैंग के निर्देशक सौमिक सेन पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. मशहूर गायिका चिन्मई श्रीपदा ने एक अभिनेत्री द्वारा लगाए आरोपों को ट्विटर पर शेयर भी किया. आरोपों के मुताबिक़ जब वह अपने रोल के बारे में बातचीत करने सौमिक सेन के घर पहुंची थी तब सौमिक ने उसके साथ छेड़छाड़ की.
तनुश्री ने दर्ज की नई शिकायत, CINTAA का इनकार
तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सतपुते ने 'आजतक' को बताया कि सिन्टा (CINTAA) में यौन उत्पीड़न को लेकर एक फ्रेश शिकायत दर्ज की गई है. वकील के मुताबिक, गुरुवार को तनुश्री, CINTAA के सदस्यों से मिली थीं. इस दौरान उन्हें ई मेल के जरिए एक फ्रेश शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई थी. उन्हें आधिकारिक मेल भी मुहैया कराया गया था. CINTAA का कहना है कि उन्हें आधिकारिक मेल पर अब तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है