चेतन भगत का मानना है कि श्रद्धा कपूर दुनिया की सबसे सुंदर हाफ गर्लफ्रेंड हैं. दरअसल चेतन भगत की नॉवेल पर बन रही फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में श्रद्धा लीड रोल में हैं.
चेतन ने ट्विटर पर फिल्म के सेट की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'सबसे खूबसूरत हाफ गर्लफ्रेंड. चेतन ने ये भी लिखा कि श्रद्धा बहुत ही हम्बल हैं. उन्हें याद दिलाना पड़ता है कि वो एक स्टार हैं.
Possibly the prettiest #halfgirlfriend in the world. Fab actor. So humble needs to be reminded she is a star! pic.twitter.com/tAauyyMmZ2
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) June 23, 2016
आपको बता दें कि 'हाफ गर्लफ्रेंड ' की शूटिंग दिल्ली में शुरू हो चुकी है. फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी हैं और इसमें श्रद्धा के को-स्टार अर्जुन कपूर हैं.
यह पहली बार नहीं है जब अर्जुन किसी नॉवेल पर बनी फिल्म में काम कर रहे हैं. इसके पहले भी अर्जुन चेतन भगत की '2 स्टे्टस' में भी नजर आ चुके हैं.