यह सभी जानते हैं कि आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म 'टू स्टेट्स' लेखक चेतन भगत की रियल लाइफ स्टोरी है. फिल्म में दिखाया गया है कि अपनी दक्षिण भारतीय प्रेमिका के परिवार को शादी के लिए मनाने के लिए नायक को कितने पापड़ बेलने पड़े. ट्विटर पर चेतन भगत ने दो तस्वीरें डाली हैं जिसमें उनकी जिंदगी का एक सीन और उसी सीन का फिल्मी वर्जन एक साथ नजर आ रहा है.
चेतन ने अपनी पत्नी अनुषा की 1997 की तस्वीर डाली है. इस तस्वीर में वह अपने कॉनवोकेशन में मां-पिता के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने फिल्म के एक सीन की तस्वीर डाली है. इसमें आलिया भट्ट अपने 'ऑन स्क्रीन' माता-पिता के साथ कॉनवोकेशन समारोह में नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ चेतन ने लिखा, '1997. 2014. अनुषा की असली कॉनवोकेशन की रेयर तस्वीर.'