डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' के जज चेतन भगत अब तक शो में साथी जजों और कंटेस्टेंट के बार-बार आग्रह करने के बावजूद डांस करने से इंकार करते आए हैं, लेकिन 19 जुलाई को फिनाले में अपनी पत्नी संग ठुमके लगाएंगे.
शो की को-जज प्रीति जिंटा और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोंजी ने चेतन को कई बार डांस करने की चुनौती दी, लेकिन वह इसे हर बार अनदेखा कर गए. चेतन ने अपने बचाव में हमेशा यही कहा कि उन्होंने शो निर्माताओं के साथ 'डांस और नग्नता नहीं' का करार किया है. लगता है कि उन्होंने अब उन चुनौतियों को गंभीरता से ले लिया है और फिनाले में ठुमके लगाने का मन बना लिया है.
चेतन ने एक बयान में कहा, 'हर कोई जोर देता आ रहा है कि मैं शो में डांस करूं, इसलिए मैंने अब हल्का-फुल्का डांस करने का निर्णय लिया है. मेरे डांस ट्रेनर को मालूम है कि भले उन्होंने बड़े सितारों को लेकर डांस कोरियोग्राफ किया हो लेकिन मेरा डांस अर्से तक याद रखा जाएगा.'
इनपुट: IANS