बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी एक एसिड सर्वाइवर के बारे में है जो न सिर्फ अपने हक के लिए लड़ती है बल्कि तमाम दूसरी एसिड सर्वाइवर्स को भी न्याय दिलाती है. फिल्म को हाल ही में राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है.
इस फिल्म को हाल ही में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया था. राजस्थान के बाद अब ये कुल मिलाकर तीन राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है. फिल्म में न सिर्फ दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया है बल्कि वह इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं. इस फिल्म के जरिए दीपिका ने प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी डेब्यू कर लिया है. फिल्म को क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली है.
एक तरफ जहां फिल्म को लगातार सपोर्ट मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां या तो फिल्म की स्क्रीनिंग होने ही नहीं दी जा रही या इसे पुलिस सुरक्षा में चलाया जा रहा है. अलीगढ़ में धमकी भरे पोस्टर्स लगने के बाद सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म को नहीं चलाने का फैसला किया है वहीं बिहार की राजधानी पटना में फिल्म को पुलिस सुरक्षा में चलाया जा रहा है.
रिलीज के दूसरे ही दिन हुई लीक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, TamilRockers नाम की वेबसाइट ने दीपिका की फिल्म को ऑनलाइन लीक किया है. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि छपाक रिलीज के पहले दिन ही तमिल रॉकर्स पर लीक कर दी गई थी. हालांकि, अभी फिल्म के लीक होने पर मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.