फिल्म छपाक लोगों को प्रभावित कर रही है. दिल को छू लेने वाली कहानी और बेहतरीन एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म देखने के बाद अब सेलेब्स और फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में जेएनयू कैंपस में दीपिका पादुकोण के शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म छपाक को बॉयकॉट करने की मांग उठी. लेकिन इसके अपोजिट फिल्म को सेलेब्स और पब्लिक के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. इसे दीपिका पादुकोण के करियर की बेस्ट मूवी बताया जा रहा है.
छपाक पर सेलेब्स के रिएक्शन
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी छपाक में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी ने उम्दा एक्टिंग की है. फिल्म देखने के बाद सेलेब्स ने दोनों एक्टर्स की जमकर तारीफ की है. आइए जानें सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन.
एक्टर नील नितिन मुकेश ने फिल्म के लिए लिखा, 'छपाक के प्रीमियर से बस अभी निकला हूं. यह अब तक की बेस्ट फिल्म है जिसने मेरे दिल-दिमाग को छू लिया है. मेघना गुलजार जी...यह नगीना है. बेहतरीन लेखन और डायरेक्शन. सभी की परफॉर्मेंस ब्रिलियंट. मैसी साहब, अमोल के रूप में आपकी सादगी चुंबक की तरह है.'
Just walked out of the premier of #Chappak it is by far one of the most hard hitting films I have ever seen. @meghnagulzar Ji . This is a gem. FANTASTIC writing and direction. Brilliant performances by all. @masseysahib your simplicity is indeed magnetic Amol Ji 🤗🙏🏻
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) January 8, 2020
जैकी भगनानी ने लिखा, 'छपाक सिर्फ एक फिल्म ही नहीं है मगर सच्चाई है. एक जघन्य अपराध की और उससे लड़कर जीतने वाली एक बहादुर आत्मा की कहानी. दीपिका पादुकोण आपकी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए हैट्स ऑफ और इज्जत. मैसी साहब आप अद्भुत थे. मेघना गुलजार का बेहतरीन काम.'
#Chhapaak is not just a film, but a reality! A Story of a henious crime, struggle & victory of a brave soul. Hats off @deepikapadukone for such a brilliant performance, huge respect ! @masseysahib you were amazing. @meghnagulzar take a bow for making this 🙌🏻
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) January 8, 2020
Interval time at #Chhapaak Take a bow #MeghanaGulzar and @deepikapadukone. The film establishes the story in no time and the scene where Malti gets attacked pierces through your heart. Such a soul stirring film till now. 2020 has its first winner. DP is outstanding!
— nayandeep rakshit (@NayandipRakshit) January 8, 2020
I’m watching #Chhapaak first day first show ❤️ Goooooooooooo Deeeepikaaaaaaaaa 🌻🕊🐯 https://t.co/TCixvtLldq
— Dia Mirza (@deespeak) January 8, 2020
एक यूजर ने लिखा, 'एक चीख एक आवाज जो आपके दिल को बिखेर कर रख देगी.'
CHHAPAAK REVIEW :- A SCREAM AND A VOICE THAT WILL SHATTER YOUR HEART !
RATING- 7/10*
Read My Review Here...#Chhapaak #ChhapaakReview #DeepikaPadukone #MeghnaGulzar #VikrantMassey #LaxmiAgarwal @deepikapadukone @meghnagulzar @masseysahib @foxstarhindi pic.twitter.com/FNMLSsT73w
— $@M (@SAMTHEBESTEST) January 8, 2020
एक यूजर ने लिखा, 'छपाक बॉलीवुड की बेस्ट एवर प्रोड्यूस्ड मूवी है. एक संवेदनशील मुद्दे को सुगमता से दिखाया गया है. दिखाया गया है कि कैसे विपरीत परिस्थितयों के बावजूद कोई लड़की कैसे अपनी जिंदगी को चमका सकती है. यह आपको शुरुआत से लेकर अंत तक और गहराई में लेता जाएगा.'
And #Chhapaak is one of the best film ever produced by bollywood . Delivered the sensitive topic with ease ! Shows how amidst of all the circumstances one can easily pull her life with sheen. It will start immersing you in its depth right from the beginning to end.
⭐⭐⭐⭐
— Rahul verma (@RahulVerma4860) January 8, 2020
एक और यूजर ने लिखा, 'दीपिका पादुकोण की फिल्म जो कि एक बेहद अहम मुद्दे पर है. दो साल बाद...शर्त लगा लो रोना आ जाएगा.'
OUR FIRST REVIEW?! OF A DEEPIKA PAFUKONE FILM. ABOUT AN EXTREMELY IMPORTANT SUBJECT. AFTER TWO YEARS? YOU BET I’M CRYING 😭😭😭😭😭❤️❤️❤️❤️❤️#ChhapakDekhoTapaakSe #Chhapaak (both these tags are trending too! 😭❤️) https://t.co/gf8nwunmSv
— CHHAPAAK | #AbLadnaHai (@TheSassyChic_) January 8, 2020
जहां आधे से ज्यादा लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं लोगों का एक तमगा ऐसा भी है जो फिल्म देखने के खिलाफ खड़ा है. कुछ लोगों ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज दिए हैं.
कुछ यूजर्स ने लिखा, 'एक ही लय वाली, बस ज्ञान देने वाली सुस्त कहानी'
#Chhapaak movie review : ☆☆👎 Monotonous, preachy and a dull affair.
#ChhappakReview @deepikapadukone
— Manas (@manas_aj) January 8, 2020
कुछ लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट करने का भी समर्थन किया है. एक यूजर ने लिखा, 'छपाक और दीपिका पादुकोण को बॉयकॉट करें. वह एंटी-हिंदू गतिविधियों में शामिल हैं. जेएनयू के क्रिमिनल्स और वहां की प्रेसीडेंट आयुषी को हिम्मत देने गई थी दीपिका. उन्हें और सभी खान को यह दिमाग में बैठा लेना चाहिए कि उन्हें पैसा और शोहरत कौन देता है.'
Boycott #Chhapaak&Deepika Padukone.She gets involved in anti Hindu activities,Went2comfort JNU criminals including president Aishi Khosh who vandalise property with an anti India stand.She&d likes of khans should keep in mind it is d Hindus who give them money,fame-everything.
— Prof. P.A.Varghese (@profpaVarghese) January 8, 2020