scorecardresearch
 

दीपिका से लक्ष्मी बनने का सफर, एक्ट्रेस ने शेयर किया मेकिंग वीडियो

ये वाकई में प्रशंसनीय है कि कैसे निर्माता और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने प्रोस्थेटिक्स की मदद से अपना यह लुक हासिल किया है.

Advertisement
X
छपाक से दीपिका पादुकोण का लुक
छपाक से दीपिका पादुकोण का लुक

Advertisement

मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी छपाक पिछले हफ्ते दमदार कहानी के साथ रिलीज कर दी गई जिसे पूरे क्षेत्र में प्रशंसा प्राप्त हो रही है. ये फिल्म समाज में बदलाव लाने की ओर रखा गया एक सकारात्मक कदम है जिसे खूब  सराहा जा रहा है. यह अविश्वसनीय है कि कैसे निर्माता और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने प्रोस्थेटिक्स की मदद से अपना यह लुक हासिल किया है.

एक एसिड अटैक सर्वाइवर के किरदार और चेहरे को पर्दे पर पेश करते हुए दीपिका पादुकोण ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा- छपाक का चेहरा, ताकत का चेहरा, हिम्मत का चेहरा.  इसी के साथ दीपिका ने फिल्म के लिए अहम योगदान अदा करने वाली हस्तियों के नाम भी मेंशन किए. दीपिका ने विक्रांत मेस्सी, मेघना गुलजार, शंकर एहसान रॉय, गुलजार शामिल थे.

Advertisement

View this post on Instagram

The face of strength, courage and triumph. The face of #Chhapaak. @vikrantmassey87 @meghnagulzar @atika.chohan @shankarehsaanloy #Gulzar @_kaproductions @mrigafilms @foxstarhindi

A post shared by Malti (@deepikapadukone) on

निर्देशक मेघना गुलज़ार ने छपाक के पूरे चेहरे का एक मेकिंग वीडियो जारी किया है और पूरी फिल्म बनाने की प्रक्रिया से जुड़ी अपनी भावना भी साझा की है. इसमें कुल मिलाकर नौ लुक थे, जो लक्ष्मी के सफ़र को दर्शाता है. वीडियो को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रोस्थेटिक्स कलाकार ने दीपिका के चेहरे पर एक सराहनीय काम किया है. आखिरी लुक में स्किन की सिर्फ एक परत थी और यह सबसे कठिन लुक था क्योंकि इसमें कई बारीक विवरण की आवश्यकता थी जिस पर बहुत कुछ निर्भर था. इसमें प्लास्टर-कास्ट के साथ ढांचा बनाने से लेकर नौ विभिन्न स्टेज के माध्यम से चेहरा दिखाने तक की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है.

फिल्म में दीपिका ने प्ले किया है मालती का किरदार

मेघना और दीपिका ने यह भी साझा किया है कि ये भावनात्मक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण था, जिसमें चेहरे के साथ-साथ शरीर भी इससे गुज़रता है और मालती का यही जज़्बा है. दीपिका ने मालती के किरदार में पूरी तरह ढलते हुए एक समझदार चरित्र दिया है और उसे पूरे दिल व आत्मा के साथ निभाया है जिसे देशभर में दर्शकों द्वारा खूब सरहाया जा रहा है. छपाक का चेहरा कोई आम चेहरा नहीं है, बल्कि ताकत, साहस और विजय का चेहरा है.

Advertisement

मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और केए प्रोडक्शंस व फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फ़िल्म "छपाक" 10 जनवरी 2020 में रिलीज हो चुकी है। साथ ही, फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की गई है.

Advertisement
Advertisement