scorecardresearch
 

कभी नहीं की स्मोकिंग, छिछोरे के लिए ये एक्टर पी गया 200 पैकेट हर्बल सिगरेट

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी मूवी में ताहिर राज भसीन भी अहम रोल में हैं. अपने इस रोल के लिए ताहिर ने खास तैयारी की थी.

Advertisement
X
ताहिर राज भसीन
ताहिर राज भसीन

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी मूवी में ताहिर राज भसीन भी अहम रोल में हैं. अपने इस रोल के लिए ताहिर ने खास तैयारी की थी.

एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने रोल के लिए 200 पैकेट ग्रीन टी सिगरेट पी थी. फिल्म छिछोरे में ताहिर स्पोर्ट्स चैंपियन डेरेक का रोल निभा रहे हैं. मूवी में उन्हें चेन स्मोकर दिखाया जाएगा. मगर प्रोडक्शन टीम के लिए मुश्किल ये थी कि ताहिर नॉन स्मोकर हैं.

इस बारे में ताहिर ने कहा- ''मैं हमेशा से हेल्थ कॉन्शियस रहा हूं. मैंने कभी स्मोक नहीं किया है, ना ही मैं इस आदत को प्रमोट करता हूं.''

View this post on Instagram

Monochrome chic. Promotions for #Chhichhore! @foxstarhindi @nadiadwalagrandson . . . Styled by @ritika.jolly Assisted by @monica_nim HMU by @namratagurbanihairandmakeup Wardrobe @narendrakumardesign @selectedindia Footwear @zaraindiaofficial Image by @vidhigodha

Advertisement

A post shared by Tahir Raj Bhasin (@tahirrajbhasin) on

ताहिर ने कहा, ''मगर मुझे ऑनस्क्रीन चेन स्मोकर का रोल प्ले करना था. मैं अपने रोल के साथ न्याय करना चाहता था. इसलिए मुझे अपनी समस्या के हल की जरूरत थी. आर्ट डिपार्टमेंट ने मुझे एक शानदार आइडिया सुझाया. उन्होंने सिगरेट के 200 पैकेट्स में ऑर्गेनिक ग्रीन टी और तुलसी को भरकर री-पैक किया."

"तंबाकू हटाकर हर्बल सिगरेट बना दी गई. सिगरेट के अंदर की गई ये फिलींग स्क्रीन पर रियल सिगरेट स्मोक की तरह लग रही थी.''

छिछोरे के पहले दिन 9.50 करोड़ कमाने की उम्मीद जताई जा रही है. सुपर सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक छिछोरे का बजट करीब 35 करोड़ है. फिल्म में वरुण शर्मा, तुषार पांडे, नवीन पोलीशेट्टी, सहर्ष शुक्ला अहम रोल में दिखेंगे. छिछोरे के बाद ताहिर राज भसीन रणवीर सिंह के साथ 83 में भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement