सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी मूवी में ताहिर राज भसीन भी अहम रोल में हैं. अपने इस रोल के लिए ताहिर ने खास तैयारी की थी.
एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने रोल के लिए 200 पैकेट ग्रीन टी सिगरेट पी थी. फिल्म छिछोरे में ताहिर स्पोर्ट्स चैंपियन डेरेक का रोल निभा रहे हैं. मूवी में उन्हें चेन स्मोकर दिखाया जाएगा. मगर प्रोडक्शन टीम के लिए मुश्किल ये थी कि ताहिर नॉन स्मोकर हैं.
इस बारे में ताहिर ने कहा- ''मैं हमेशा से हेल्थ कॉन्शियस रहा हूं. मैंने कभी स्मोक नहीं किया है, ना ही मैं इस आदत को प्रमोट करता हूं.''
ताहिर ने कहा, ''मगर मुझे ऑनस्क्रीन चेन स्मोकर का रोल प्ले करना था. मैं अपने रोल के साथ न्याय करना चाहता था. इसलिए मुझे अपनी समस्या के हल की जरूरत थी. आर्ट डिपार्टमेंट ने मुझे एक शानदार आइडिया सुझाया. उन्होंने सिगरेट के 200 पैकेट्स में ऑर्गेनिक ग्रीन टी और तुलसी को भरकर री-पैक किया."
View this post on Instagram
Advertisement
"तंबाकू हटाकर हर्बल सिगरेट बना दी गई. सिगरेट के अंदर की गई ये फिलींग स्क्रीन पर रियल सिगरेट स्मोक की तरह लग रही थी.''
छिछोरे के पहले दिन 9.50 करोड़ कमाने की उम्मीद जताई जा रही है. सुपर सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक छिछोरे का बजट करीब 35 करोड़ है. फिल्म में वरुण शर्मा, तुषार पांडे, नवीन पोलीशेट्टी, सहर्ष शुक्ला अहम रोल में दिखेंगे. छिछोरे के बाद ताहिर राज भसीन रणवीर सिंह के साथ 83 में भी नजर आएंगे.