नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म छिछोरे को बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन एक महीना हो गया है. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हुई थी और 6 अक्टूबर को स्क्रीन पर ये अपना एक महीना पूरा कर चुकी है. कमाल की बात ये है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जादू अभी तक कायम है. महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. फिल्म ने रिलीज के बाद पांचवे दिन ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था और 9वें दिन तक इसका ग्राफ 75 करोड़ पर था. 12वें दिन फिल्म ने 100 करोड़ की दहलीज पर कदम रखा और 17 दिन तक ये 125 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी थी. रिलीज के 31वें दिन तक फिल्म का बिजनेस 150 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.
क्या है फिल्म की स्टार कास्ट?
स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं और श्रद्धा कपूर ने लीडिंग लेडी का किरदार निभाया है. इसके अलावा वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, नवीन पोलिशेट्टी, तुषार पांडे और सहर्ष कुमार शुक्ला ने अहम किरदार निभाए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए लिखा, "टोटल धमाल और मिशन मंगल के बाद फॉक्स स्टार स्टूडियो की ये तीसरी फिल्म है जिसने 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है."फिल्म की कहानी कॉलेज के उन कुछ दोस्तों के बारे में है जो बुढ़ापे में जिंदगी के एक मोड़ पर मिलते हैं और फिर अपनी जवानी के दिनों की सारी बातें शेयर करते हैं.#Chhichhore benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 5
₹ 75 cr: Day 9
₹ 100 cr: Day 12
₹ 125 cr: Day 17
₹ 150 cr: Day 31#India biz.
⭐️ Fox Star Studios’ third film to cross ₹ 150 cr, after #TotalDhamaal [₹ 150 cr+] and #MissionMangal [₹ 200 cr+].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2019