scorecardresearch
 

पहले हफ्ते में छिछोरे की तगड़ी कमाई, दूसरे वीकेंड में बढ़ेगा कलेक्शन

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर उल्लेखनीय कमाई कर रही है. फिल्म वीकडेज में ओपनिंग डे से ज्यादा कलेक्शन कर चौंका रही है. गुरुवार को छिछोरे ने 7.50 करोड़ का कारोबार किया. भारतीय बाजार में छिछोरे ने 7 दिन में 68.83 करोड़ का बिजनेस किया है.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर-वरुण शर्मा
श्रद्धा कपूर-वरुण शर्मा

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर उल्लेखनीय कमाई कर रही है. फिल्म वीकडेज में ओपनिंग डे से ज्यादा कलेक्शन कर चौंका रही है. गुरुवार को छिछोरे ने 7.50 करोड़ का कारोबार किया. भारतीय बाजार में छिछोरे ने 7 दिन में 68.83 करोड़ का बिजनेस किया है.

छिछोरे की कमाई ने ट्रेड पंडितों को भी हैरान कर रखा है. फिल्म की कमाई को लेकर सामने आए सभी अनुमानित आंकड़े गलत साबित हुए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमाई के लेटेस्ट आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- ''पहले हफ्ते में छिछोरे ने अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है. छिछोरे ने शुक्रवार को 7.32 करोड़, शनिवार को 12.25 करोड़, रविवार को 16.41, सोमवार को 8.10 करोड़, मंगलवार को 10.05 करोड़, बुधवार को 7.20 करोड़ और गुरुवार को 7.50  करोड़ कमाए.''

Advertisement

छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. 7वें दिन फिल्म ने पहले और छठे दिन से ज्यादा कमाई की है. मूवी ट्रेंड कर रही है. अच्छे कंटेंट की बदौलत फिल्म बेहतरीन कलेक्शन की ओर बढ़ रही है.

पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत छिछोरे का कलेक्शन ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. फिल्म को दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने बनाया है. छिछोरे कॉमेडी के फुलऑन डोज से भरी है. दूसरे वीकेंड में छिछोरे की कमाई में बढ़िया ग्रोथ देखने को मिल सकती है.

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल और सेक्शन 375 सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की छिछोरे को कड़ी टक्कर देंगी. दोनों ही फिल्मों को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं.

Advertisement
Advertisement