फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है. रिलीज के छठवें दिन सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी ने 7.20 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. 6 दिन में 61.33 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने छिछोरे की कमाई के आंकड़े साझा करते हुए लिखा- फिल्म लोगों का दिल जीत रही है. वीकडेज में भी फिल्म की कमाई सुपर स्ट्रॉन्ग बनी हुई है, जिससे मूवी के 100 करोड़ कमाने के चांस बढ़ गए हैं. छिछोरे ने शुक्रवार को 7.32 करोड़, शनिवार को 12.25 करोड़, रविवार को 16.41, सोमवार को 8.10 करोड़, मंगलवार को 10.05 करोड़ और बुधवार को 7.20 करोड़ का बिजनेस किया.
कॉलेज मस्ती और 7 दोस्ती की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को दिखाती छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. उनके डायरेक्शन में बनी दंगल भी सुपरहिट हुई थी. अब छिछोरे भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के साथ आगे बढ़ रही है. क्रिटिक्स ने छिछोरे को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है.#Chhichhore continues its winning streak... The super-strong hold on weekdays increases its chances of hitting ₹ 💯 cr... Fri 7.32 cr, Sat 12.25 cr, Sun 16.41 cr, Mon 8.10 cr, Tue 10.05 cr, Wed 7.20 cr. Total: ₹ 61.33 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2019
छिछोरे में वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, नवीन पोलिसेट्टी और ताहिर राज भसीन भी मुख्य भूमिका में हैं. छिछोरे को इस हफ्ते रिलीज हो रही ड्रीम गर्ल और सेक्शन 375 से टक्कर मिलने वाली है. शुरुआती रिव्यूज में दोनों की फिल्मों की जबरदस्त तारीफ हो रही है. शुक्रवार के बाद मालूम पड़ेगा कि ड्रीम गर्ल और सेक्शन 375 के आने से छिछोरे के कलेक्शन पर कितना असर पड़ेगा.