सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 7 दोस्तों की कहानी है. फिल्म के ट्रेलर को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे. मगर फिल्म की बात करें तो ये दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म के रिएक्शन आने शुरु हो गए हैं. लोग सुशांत-श्रद्धा की छिछोरे को मस्ट वॉच फिल्म कह रहे हैं.
एक शख्स ने फिल्म के बारे में बात करते हुए लिखा- इस साल देखी गई श्रेष्ठ फिल्मों में से एक. टीचर्स डे पर पैरेंट्स और बच्चों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. खूब सारा ड्रामा, मस्ती और सबक. मुझे पसंद आई. नितेश तिवारी एक अद्भुत स्टोरी टेलर हैं.
#Chhichhore - One of the best movie i watched this year. Would be a perfect watch for parents and kids on this teachers day. So much fun, drama and lessons. So loved this. @niteshtiwari22 - such a brilliant story teller with an amazing star cast. Must watch - 4.5 stars
— Hisham (@hishh) September 5, 2019
एक शख्स ने लिखा मैं व्यक्तिगत रूप से आप सभी को ये फिल्म देखने की सलाह देता हूं. ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. ये एक बहुत जरूरी फिल्म है. फिल्म में जीवन की महत्ता और संघर्ष जारी रखने की कहानी है. आप ये फिल्म अपने परिवार के साथ जाकर देख सकते हैं.
Hey guys, I personally highly recommend you all to watch #Chhichhore.. A must watch film. I think it's a very important film. Very well portrayed the meaning of not Giving up and the importance of Life. You can watch it with all the family members. Have fun!
- Ravi pic.twitter.com/KQZeLsaNWX
— Ravi Gupta (@FilmiHindustani) September 5, 2019
फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है. फिल्म को निगेटिव रिव्यूज नहीं मिल रहे. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कामाई करने का अनुमान है. छिछोरे की टक्कर प्रभास फेम फिल्म साहो से है.
#ChhichhoreReview: This Sushant Singh Rajput and Shraddha Kapoor film is a story of losers scripted to win your heartshttps://t.co/yCKA08zq5Q#Chhichhore #ChhichhoreReview @NGEMovies @foxstarhindi @niteshtiwari22 @itsSSR @ShraddhaKapoor @varunsharma90 @WardaNadiadwala
— Vaibhavi Risbood (@Vaibhavi_oct) September 6, 2019
जिस हिसाब से फिल्म के रिएक्शन सामने आ रहे हैं ये मूवी साहो के लिए खतरा साबित हो सकती है. छिछोरे एक फैमिली मूवी है. फिल्म के साथ ये प्लस प्वॉइंट है कि इसे टीचर्स डे के समय रिलीज किया गया है. फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के अलावा वरुण शर्मा और प्रतीक बब्बर भी अहम रोल में हैं. इसका निर्देशन दंगल जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर नितेश तिवारी ने किया है.Watched #Chhichhore at a preview & loved it ! Not laughed so much in a while, film touches hearts though & has an important & relevant message ! Superb acting by @itsSSR @varunsharma90 @ShraddhaKapoor @TahirRajBhasin Kudos @niteshtiwari22 Best film in genre since #3Idiots @NewsX pic.twitter.com/jEcUDO3Csy
— Uday Pratap Singh (@UdayPratapSingh) September 4, 2019