दंगल फेम नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म छिछोरे की दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई जारी है. मूवी ने पहले हफ्ते में 68.83 करोड़ कमाए थे. दूसरे वीकेंड में मूवी ने 25.23 करोड़ का बिजनेस किया है. श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे की 10 दिन में कुल कमाई 94.06 करोड़ हो गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े साझा कर लिखा-'' छिछोरे थमने का नाम नहीं ले रही है. दूसरा वीकेंड फिल्म के लिए अहम था क्योंकि इसकी टक्कर ड्रीम गर्ल से थी. मगर अद्भुत कलेक्शन ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है. दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को छिछोरे ने 5.34 करोड़, शनिवार को 9.42 करोड़ और रविवार को 10.47 करोड़ कमाए.''
#Chhichhore refuses to slow down... Weekend 2 was extremely crucial since it faced a new, tough opponent [#DreamGirl], but the incredible biz clearly indicates it has cast a spell at the BO... [Week 2] Fri 5.34 cr, Sat 9.42 cr, Sun 10.47 cr. Total: ₹ 94.06 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 16, 2019
छिछोरे जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की मूवी एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ देगी. मालूम हो कि एमएस धोनी सुशांत सिंह राजपूत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है. फिल्म ने भारतीय बाजार में 133.04 करोड़ का कारोबार किया था.#Chhichhore biz at a glance...
Week 1: ₹ 68.83 cr
Weekend 2: ₹ 25.23 cr
AdvertisementTotal: ₹ 94.06 cr
⭐️ #Chhichhore has the potential to challenge *lifetime biz* of #MSDhoni: #TheUntoldStory [#SushantSinghRajput’s highest grossing film] in coming days.#India biz.
SUPER-HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 16, 2019
अगर ऐसा हुआ तो छिछोरे सुशांत सिंह राजपूत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. छिछोरे के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों ने ट्रेड पंडितों को भी हैरान कर दिया है. मूवी ने वीकडेज में ओपनिंग डे से ज्यादा का कलेक्शन निकाला है. आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल भी अच्छी कमाई कर रही है. लेकिन छिछोरे के बिजनेस को खासा प्रभावित नहीं कर पाई.