छोटा भीम कार्टून हाल ही में चर्चा का विषय बन गया था जब इसमें भीम की शादी चुटकी के बजाए राजकुमारी इंदुमती से होने की बात सामने आई थी. जी हां, पिछले दिनों ट्विटर पर कई यूजर्स चुटकी के लिए #JusticeForChutki के साथ न्याय मांग रहे थे. खबर थी कि बच्चों के फेवरेट कार्टून छोटा भीम के अंत में भीम की शादी उसकी बेस्टफ्रेंड चुटकी नहीं बल्कि ढोलकपुर की राजकुमारी इंदुमती से हो जाती है.
मेकर्स ने दी सफाई, बोले- ऐसा कुछ नहीं
अब कार्टून के मेकर्स ने इस खबर पर सफाई देते हुए इसे झूठा बताया है. छोटा भीम के मेकर्स ग्रीन गोल्ड प्रोडक्शन्स ने फेसबुक पर लिखा, 'हम सभी को बताना चाहते हैं कि हमारे शो के सभी किरदार, छोटा भीम, चुटकी और इंदुमती बच्चे हैं. वायरल हुई खबर, जिसमें ये बताया जा रहा है कि किरदारों की शादी हो गई है, झूठ है.हम सभी ने आग्रह करते हैं कि इस बारे में कमेंट करने से बचें.'
इसके आगे मेकर्स ने कहा कि इस शो को बच्चों का कार्टून ही रहने दिया जाए. उन्होंने लिखा, 'हमारे फेवरेट बच्चों को बच्चा ही रहने दें और प्यार और शादी जैसी बातों को उनसे जोड़कर उनकी मासूम जिंदगी खराब ना करें.'
लॉकडाउन के बीच जॉगिंग पर निकलीं करीना, अली भी आए नजर, Photos
सोशल मीडिया पर हुआ था बवाल
बता दें कि कुछ दिन पहले छोटा भीम कार्टून पर खूब चर्चा हुई थी. इस शो को लेकर खबर थी कि छोटा भीम की शादी उसकी दोस्त चुटकी के बजाए राजकुमारी इंदुमती से हो जाती है. चुटकी और भीम एक दूसरे के बेस्टफ्रेंड है और हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं. चुटकी की मां टुनटुन मौसी, भीम को बहुत प्यार करती हैं और उन्हीं के बनाए लड्डू को खाकर भीम में ताकत आती है.
This is extremely disappointing bheem you played with chutki's emotions and married with indumati in the end. So many times she risk her life for you what about those laddoos bheem. You choose Money over love. Who give you the right to play with her emotions.#JusticeForChutki pic.twitter.com/GHfOUvpMKW
— Rohit Balecha (@rohitbalecha) June 5, 2020
It was chutki who gave you ladoos everytime and you married indumati. This is not fair bheem. Why bheem why.#JusticeForChutki #westandwithyouchutki pic.twitter.com/vpNkp4t5jm
— rraaahhhuuulll (@RahulRajaramYa1) June 5, 2020
O bhaeee, this literally broke my heart, not even kidding 😭 #JusticeForChutki pic.twitter.com/zvFnxsufzG
— lara (@itslarayx) June 3, 2020
No matter how good you are you can always be replaced. #JusticeForChutki pic.twitter.com/wfklhHXAM0
— Naina (@Nainasayss) June 5, 2020
Chutki you are not ugly, you are just poor#JusticeForChutki pic.twitter.com/UfxdL6L1LW
— 💤 (@syed_ghs) June 6, 2020
Exclusive: बिग बॉस 14 का हिस्सा नहीं बनेंगी 'अंगूरी भाभी', जानिए क्या है वजह
वहीं भीम और ढोलकपुर के राजा की बेटी इंदुमती भी अच्छे दोस्त हैं. भीम ने कई मौकों पर उनकी और राज्य की जान बचाई है. भीम और इंदुमती की शादी की खबर सुनकर ट्विटर पर यूजर्स नाराज हो गए थे और उन्होंने चुटकी के लिए न्याय की मांग शुरू कर दी थी. कई लोगों ने कार्टून का मजाक भी उड़ाया था और मेकर्स पर सवाल भी उठाए थे.