पिछले शुक्रवार चीन मे रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'पीके' ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है. फिलहाल 'पीके' विदेशों में पसंद की जाने वाली अभी तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बन चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 28.1 मिलियन डॉलर (178.34 करोड़ रुपये) के साथ पीके विदेशों में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म है.
#Piku [Week 3] Fri 1.35 cr, Sat 2.40 cr. Grand total: ₹ 68.97 cr. India biz. SUPER HIT!
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2015
इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ने चीन में अपनी रिलीज के दूसरे ही दिन इतना कलेक्शन कर लिए जितना यूएसए, यूके या मिडल ईस्ट में भी नहीं
हुआ. दो दिन में ही चीन में 3.43 मिलियन डॉलर का बिजनेस करने वाली 'पीके' का कुल ओवरसीज बिजनेस 30.13 मिलियन डॉलर
पहुंच चुका है.
#PK China Fri+Sat: $ 3.43 million. Higher than #PK 2-day collection in USA, UK and Middle East each.
PK overseas total: $ 30.13 million.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2015
चाइनीज में डब की गई यह फिल्म चीन के 4600 स्क्रीन्स में रिलीज की गई. इतनी बड़ी ओपनिंग आज तक किसी और इंडियन फिल्म को नहीं मिली है. 'पीके' की टीम से एक्टर आमिर खान, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा पिछले हफ्ते चीन के टूर पर थे, जहां 13 मई को शंघाई में फिल्म का प्रीमियर दिखाया गया था.
पिछले साल 19 दिसंबर को इंडिया में रिलीज हुई यह फिल्म अभी तक विश्वभर से 615 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. इसने आमिर खान की ही फिल्म 'धूम 3' के 540 करोड़ रुपये के बिजनेस के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.