scorecardresearch
 

चीन बनाएगा अपनी खुद की 'अवतार'

चीन अमेरिका की अतिसफल 3डी फिल्म 'अवतार' से बराबरी करने के लिए अपनी खुद की 3डी फंतासी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहा है. यह फिल्म देश के रोमांटिक लोकसाहित्य पर आधारित होगी.

Advertisement
X
डॉयरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार का एक सीन
डॉयरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार का एक सीन

चीन अमेरिका की अतिसफल 3डी फिल्म 'अवतार' से बराबरी करने के लिए अपनी खुद की 3डी फंतासी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहा है. यह फिल्म देश के रोमांटिक लोकसाहित्य पर आधारित होगी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रविवार की रपट के मुताबिक, शनिवार को फिल्म के लांच समारोह में की गई घोषणा के अनुसार, 'बैनिआओई' की शूटिंग मई, 2015 में चीन के ग्वांगसी जुआंग क्षेत्र की हेंगसियान काउंटी में और इसका पहला प्रदर्शन 2016 के अंत में प्रांतीय राजधानी नानिंग में होने की संभावना है.'

Advertisement

यह फिल्म जुआंग जातीय अल्पसंख्यक लोकसाहित्य पर आधारित है, जिसमें 'गुका' नामक एक युवक एक किस्म का जादुई कपड़ा बैनिआओई ढूंढने की कोशिश करता है और जुआंग लोगों पर धौंस जमाने वाले एक दुष्ट राक्षस को पराजित करता है.'

'बैनिआओई' लोकसाहित्य को संस्कृति मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर की एक अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में सूचीबद्ध किया है.

Advertisement
Advertisement