राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वें वर्षगांठ पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. जबकि इस कार्यक्रम में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक भी शख्स नजर नहीं आया. इस पर नाराजगी जताते हुए साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की बहू उपासना कोनिडेला ने पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं.
उपासना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को इस तरह नजरअंदाज किए जाने पर सवाल किया कि जब यह सम्मेलन भारतीय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए था तो फिर इसमें साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से किसी को क्यों नहीं आमंत्रित किया गया.
चिरंजीवी की बहू, और एक्टर राम चरन की पत्नी उपासना कोनिडेला ने पीएम मोदी पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री को नजरअंदाज करने को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने आमिर-शाहरुख के साथ पीएम मोदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'प्यारे नरेंद्र मोदी जी, भारत के दक्षिणी हिस्से में रहने वाले हम लोग आपका गुण गाते हैं और बतौर प्रधानमंत्री आपको पाकर बहुत गर्व महसूस करते हैं. सम्मान के साथ कह रहे हैं कि हमें लगता है कि कार्यक्रम में लीडिंग पर्सनैलिटीज और कल्चरल आइकन का प्रतिनिधित्व केवल बॉलीवुड तक सीमित रहा. साउथ फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया. मैं अपनी भावनाओं को दर्द के साथ साझा कर रही हूं. उम्मीद है इसे सही दिशा में लिया जाएगा.'
Jai Hind @narendramodi ji. 🙏🏻 pic.twitter.com/11olAv1tsV
— Upasana Konidela (@upasanakonidela) October 19, 2019
साउथ में चिरंजीवी का परिवार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लीडिंग फैमिली में शुमार है. चिरंजीवी, उनके भाई पवन कल्याण, बेटे राम चरन तीनों एक्टर्स साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर नाम हैं. वहीं उपासना अपोलो ग्रुप के संस्थापक प्रताप सी रेड्डी की पोती और एग्जीक्यूटिव वाईस चेयरपर्सन शोभा कामिनेनी की बेटी हैं.
Our film and entertainment industry is diverse and vibrant.
Its impact internationally is also immense.
Our films, music and dance have become very good ways of connecting people as well as societies.
Here are more pictures from the interaction today. pic.twitter.com/711sKni29l
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2019
बता दें इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बॉलीवुड हस्तियों के साथ लोगों तक गांधी के संदेशों को पहुंचाए जाने के तरीकों पर चर्चा की. फिल्म सेलिब्रिटी इस मौके पर काफी उत्साहित नजर आए और मोदी जी द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय काम की प्रशंसा की.