जबसे साउथ एक्टर चिरंजीवी सरजा के निधन की खबर सामने आई है तबसे इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है. इतनी कम उम्र में एक्टर का यूं चले जाना सभी को खल रहा है और सभी उनके निधन पर दुखी नजर आ रहे हैं. चिरंजीवी सरजा की अंतिम यात्रा के दौरान की फोटोजो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनकी अंतिम में साउथ के दिग्गज कलाकार भी शामिल हुए हैं.
चिरंजीवी सरजा की अंतिम यात्रा में साउथ सुपरस्टार यश समेत किच्चा सुदीप और शिव राजकुमार जैसे एक्टर्स शामिल हुए. सोशल मीडिया पर इन स्टार्स की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. एक्टर की वाइफ मेघना राज भी वहां मौजूद थीं और रो-रो कर उनका बुरा हाल हो गया था. बता दें कि शनिवार को एक्टर का 39 साल की उम्र में नधन हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और सीने में दर्द हो रहा था. रिपोर्ट्स में मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है.
Shivanna and Yash Pay Homage to Chiranjeevi Sarja. pic.twitter.com/sJ1Anodtzb
— Blue Chip (@Photos4uIndia) June 8, 2020
कटरीना कैफ ने शेयर किया अंडरवॉटर डाइविंग का वीडियो, ऋतिक रोशन ने किया कमेंट
'म्यूजिशियन' बनीं कंगना, घर में पियानो पर बजाई लव स्टोरी की धुन
चिरंजीवी के निधन पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने भी शोक व्यक्त किया. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने लिखा- इस खबर ने मेरा दिल तोड़ दिया. वाकई में इस खबर से मेरा दिल पूरी तरह से टूट गया. ये बहुत ही जल्दी था. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. हमारे पास शब्द कम पड़ गए हैं.
2009 में की थी अपन्त
चिरंजीवी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में वायुपुत्र फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने वृद्धनायका, चंद्रलेखा, अदाया, खाकी, आई लव यू और तमाम फिल्मों में काम किया था. उनकी आखिरी फिल्म शिवअर्जुना थी. ये फिल्म साल 2020 में मार्च के महीने में रिलीज हुई थी.