चिरंजीवी ने अपनी फिल्म 'सये रा नरसिम्हा रेड्डी' के एक वॉर सीन को फिल्माने में 54 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े. जबकि ये सीन सिर्फ 8 मिनट का है. इस फिल्म को चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा प्रोड्यूस कर रहे हैं.
सुपरस्टार चिरंजीवी इस समय सुरेंद्र रेड्डी के निर्देशन में पीरियड ड्रामा फिल्म 'सये रा नरसिम्हा रेड्डी' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए है, जिनमें से 54 करोड़ सिर्फ 8 मिनट के एक सीन पर खर्च किए गए हैं.
रामचरण एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वे अपनी इस फिल्म को सफल बनाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इस समय टीम जॉर्जिया में वॉर सीन की शूटिंग कर रही है. बताया गया है कि ये सीन फिल्म के क्लाइमैक्स में दिखाया जाएगा. ये करीब आठ मिनट तक चलेगा. इसमें जिस तरह की तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, उस पर करीब 54 करोड़ रुपए खर्च हो रही हैं.
'सये रा नरसिम्हा रेड्डी' की शूटिंग के लिए हैदराबाद से जॉर्जिया करीब 150 लोगों का क्रू गया है. साथ ही हजारों कॉस्ट्यूम साथ ले गए हैं. 150 लोगों के अलावा 600 स्थानीय कलाकारों को हायर किया गया है.