scorecardresearch
 

रिलीज के एक दिन में ही ऑनलाइन लीक हुई चिरंजीवी की साय रा नरसिंहा रेड्डी

इस साल की सबसे बड़े बजट में बनी फिल्मों में से एक है साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की साय रा नरसिंहा रेड्डी. इस मल्टी स्टारर फिल्म में बहुत से अलग-अलग सितारे साथ आए हैं, जिन्हें पहले कभी बड़े पर्दे पर साथ नहीं देखा गया है. हालांकि कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की तरह फिल्म साय रा नरसिंहा रेड्डी भी ऑनलाइन लीक हो गई है.

Advertisement
X
फिल्म साय रा नरसिंहा रेड्डी में एक्टर चिरंजीवी
फिल्म साय रा नरसिंहा रेड्डी में एक्टर चिरंजीवी

Advertisement

इस साल की सबसे बड़े बजट में बनी फिल्मों में से एक है साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की साय रा नरसिंहा रेड्डी. इस मल्टी स्टारर फिल्म में बहुत से अलग-अलग सितारे साथ आए हैं, जिन्हें पहले कभी बड़े पर्दे पर साथ नहीं देखा गया है. फिल्म साय रा को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह था और ये 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

साय रा के सिर पड़ी मुसीबत

हालांकि कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की तरह फिल्म साय रा भी ऑनलाइन लीक हो गई है. तमिल रॉकर्स नाम की ऑनलाइन वेबसाइट ने इस फिल्म को इंटरनेट पर लीक कर दिया है. स्टार्स जैसे चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, विजय सेतुपति, नयनतारा, किच्चा सुदीप और तमन्ना भाटिया की फिल्म साय रा नरसिंहा रेड्डी का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे थे और अब रिलीज के एक दिन बाद ही ये पायरेसी का शिकार हो गई है.

Advertisement

अब क्या होगा?

दिक्कत ये है कि तमिल रॉकर्स ने फिल्म साय रा का एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक किया है, जो फिल्म के मकेर्स के लिए परेशानी वाली बात है. सभी को डर है कि लीक होने की वजह से नेशनल हॉलिडे के दिन रिलीज के बावजूद इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं हो पाएगी. ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म साय रा में दमदार एक्शन को दिखाया गया है.

तमिल रॉकर्स पर बैन

मद्रास हाई कोर्ट के बैन लगाने के बावजूद तमिल रॉकर्स वेबसाइट आराम से चल रही है और निडर होकर फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर रही है. जहां पहले ये वेबसाइट सिर्फ साउथ की फिल्मों को लीक किया करती थी वहीं अब इसने बड़ी हिंदी फिल्में जैसे साहो, मिशन मंगल, बाटला हाउस संग अन्य को लीक करना शुरू कर दिया है.

बता दें कि फिल्म साय रा को डायरेक्टर सुरेंद्र रेड्डी ने बनाया और चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement