अमिताभ बच्चन ने साउथ इंडियन फिल्मों से भी नाता जोड़ लिया है. वे जल्द ही सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ तेलुगु फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का अमिताभ का लुक सामने आया है.
इस फिल्म में अमिताभ सिर्फ कैमियो रोल कर रहे हैं. वे हाल ही में इसकी शूटिंग के लिए हैदराबाद में थे. चिरंजीवी की इस फिल्म का नाम है 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी'. इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानी यू नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह चिरंजीवी की फिल्म में गेस्ट रोल में नजर आने वाले हैं. उन्होंने इस फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया. इस लुक में अमिताभ बच्चन लंबे ग्रे बाल और लंबी में दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.
'102 नॉट आउट' ट्रेलर: 75 साल के बेटे से बिग बी ने लिखवाया लवलेटर
हैदराबाद रवाना होने से पहले अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा था, डियर चिरंजीवी मैं आपकी गुजारिश पर गेस्ट अपीरियरेंस रोल के लिए हैदराबाद रवाना हो रहा है. मैं इतिहास के सबसे बहादुर किरदार को निभाने जा रहा हूं.
अमिताभ फिलहाल '102 नॉट आउट 'के प्रमोशन में बिजी है. उनकी यह फिल्म 4 मई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.