मेगास्टार चिरंजीवी की कमबैक तेलुगू फिल्म 'खिलाड़ी नंबर 150' ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने 5 दिन में दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
दंगल गर्ल जायरा का पोस्ट वायरल, महबूबा मुफ्ती से मिलने पर मांगी माफी
10 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म बहुत से रिकॉर्ड कायम कर रही है. पहले ही दिन फिल्म ने दुनिया भर में 47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. 'कबाली ' और 'बाहुबली' के बाद 'खिलाड़ी नंबर 150' तीसरे सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन ने 'दंगल' के पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. फिल्म क्रीटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया की तेलुगू फिल्में यूएस मार्केट में छाई हुई हैं.
आमिर की फिल्म 'दंगल' देख सलमान ने किया ये कमेंट
It was an INCREDIBLE extended weekend for TELUGU FILMS in USA. Combined biz of *3 new films* is a WHOPPING ₹ 25.66 cr in USA alone. SUPERB!
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 16, 2017
Telugu film #KhaidiNo150 is ROCKING... Crosses $ 2 million in USA... Total till Sun [15 Jan 2017]: $ 2,099,110 [₹ 14.29 cr]. @Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 16, 2017
फिल्म को वीवी विनायक ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में काजल अग्रवाल और तरुण अरोड़ा भी हैं. यह फिल्म तमिल फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म में चिंरजीवी डबल रोल में हैं.