scorecardresearch
 

चित्रांगदा की चाहत, बिग बी जैसी हो जिंदगी

बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह एक दिन के लिए महानायक अमिताभ बच्चन जैसी जिंदगी जीना चाहती हैं. उन्होंने यह बात यूटीवी स्टार्स के शो 'लिव माई लाइफ 2' में कही.

Advertisement
X
चित्रांगदा सिंह
चित्रांगदा सिंह

बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह एक दिन के लिए महानायक अमिताभ बच्चन जैसी जिंदगी जीना चाहती हैं. उन्होंने यह बात यूटीवी स्टार्स के शो 'लिव माई लाइफ 2' में कही.

Advertisement

एक सूत्र ने कहा कि उन्होंने इस शो पर यह स्वीकारा कि वह अमिताभ की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और निर्माण टीम से शो पर एक दिन के लिए अमिताभ जैसी जिंदगी जीने देने का आग्रह किया.

इस बीच, उन्होंने अपने 20 वर्षीय प्रशंसक सुमित से मुलाकात की और शो के दौरान 24 घंटे साथ में बिताए. वहीं सुमित ने चित्रांगदा के करीबी मित्र फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा, उनके स्टाइलिस्ट रिकी रॉय और उनके शारीरिक प्रशिक्षक से भी मुलाकात की. शो की इस कड़ी का प्रसारण रविवार को किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement